प्रांतीय वॉच

किरंदुल की डी.ए.वी विद्यालय में मेधावी छात्र पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न

Share this

(किरंदुल ब्यूरो ) रामू राव | डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम अधिशासी निदेशक बी आई ओ एम किरंदुल कॉम्प्लेक्स के आर गोविंदराजन की अध्यक्षता में किया गया । कक्षा जूनियर केजी से कक्षा बारहवीं तक के वे छात्र छात्राएं जिन्होंने पिछले सत्र 2019 – 2020 में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें परियोजना के द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया साथ ही वह शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी क्रमशः प्राचार्य पी एल वर्मा ,शसुखदेव सिंह रंधावा , नीति सिंह ,एवं बी अप्पा राव जिन्होंने 25 वर्ष विद्यालय में पूरे किए उन्हें विशेष पुरस्कार परियोजना के द्वारा प्रदान किया गया साथ ही राम कृष्ण सेवा संघ बचेली के सौजन्य से स्वर्गीय सुपर्णा चाकी की याद में योग्यता सह साधन 2500/- रुपए नगद वह प्रशस्ति पत्र 6 निर्धन बच्चों को प्रदान किया गया. इस अवसर पर परियोजना के अधिशासी निदेशक आर गोविंदराजन प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा शांति गोविंदराजन, उप महाप्रबंधक कार्मिक एस चटर्जी , संगीता चटर्जी, उप महाप्रबंधक कार्मिक बीके माधव, एस के एम एस के सचिव राजेश संधू, एम एम डब्ल्यू यु के अध्यक्ष पी एल साहू, सचिव ए के सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति एवं अभिभावक मौजूद थे.कार्यक्रम की सफलता पर प्राचार्य पी एल वर्मा ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया और साथ ही कार्यक्रम की सफलता पर शिक्षकों को बधाई दी |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *