पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : बच्चों में शिक्षा के स्तर एवं गुणवत्ता सुधार के लिए छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों का प्रयोग किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मैनपुर विकासखंड के स्त्रोत केंद्र समन्वयक यशवंत बघेल ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 संकटकाल के चलते शासन द्वारा ऑनलाइन बैठक एवं विभिन्न स्तर के वेबीनार का आयोजन कर निर्देश दिए जा रहे हैं वर्तमान में पी.एल.सी. गठन, वर्चुअल क्लास बनाकर माह दिसंबर का आंकलन प्रथम प्राथमिकता है। बीआरसी बघेल ने आगे बताया कि विकासखंड के विभिन्न स्तर प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का गठन कर लिया गया है विकासखंड स्तर के पी.एल.सी. प्रमुख संतोष तारक, विनय कुमार साहू, लिलेश्वर पटेल द्वारा सभी संकुल केंद्र के सहयोग एवं डीएमसी श्याम चंद्राकर के निर्देशन, बीआरसी यशवंत बघेल के मार्गदर्शन में निर्मित बिग बुक प्राथमिक स्तर का बीते दिनों जनपद पंचायत मैनपुर के सामान्य सभा की बैठक में अध्यक्ष श्रीमती नूरमती मांझी एवं उपाध्यक्ष श्रीमती नंदकुमारी राजपूत के हाथों किया गया। इस दौरान बिग बुक के विमोचन पर जनपद पंचायत मैनपुर के सभापति निर्भय ठाकुर, मनोज मिश्रा, पुनीत सिन्हा, केदार डोंगरे, घनश्याम मरकाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव, विकासंखड शिक्षा अधिकारी आर.आर.सिंह सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
जनपद पंचायत सामान्य सभा की बैठक में बिग बुक का विमोचन
