प्रांतीय वॉच

अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित

Share this
  • विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया

आफताब आलम/ बलरामपुर। ब्यूरो आॅफ एनर्जी एफिसिएन्सी नई दिल्ली भारत सरकार के निर्देश पर क्रेडा विभाग द्वारा जिला स्तरीय चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 31 दिसम्बर 2020 तक कराया गया। प्रतियोगिता ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता विषय में की गई, उक्त प्रतियोगिता का आयोजन दो ग्रुप में किया गया जिसमें कक्षा 5वीं से 8वी तक ग्रुप ‘ए’ तथा कक्षा 9वीं से 12 तक ग्रुप ‘बी’ के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रतियोगिता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा चित्रकारी एवं स्लोगन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें चित्रकारी प्रतियोगिता में ग्रुप ए प्रथम पुरस्कार पूर्व माध्यमिक शाला बरियाडीह की कक्षा 8वीं की छात्रा कुमारी मदरीशा को 5 हजार, द्वितीय पुरस्कार पूर्व माध्यमिक शाला बलरामपुर की कक्षा 6वीं की कुमारी काजल गुप्ता को 3 हजार तथा तृतीय पुरस्कार पूर्व माध्यमिक शाला बरियाडीह की कक्षा 8वीं की मसऊदी को 2 हजार रूपये पुरस्कार स्वरूप दिया गया। इसी प्रकार ग्रुप ‘बी’ में प्रथम स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र घनश्याम सिंह को 5 हजार, द्वितीय स्थान स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के लव कुमार साहू को 3 हजार, तृतीय स्थान शासकीय उच्चतर विद्यालय बलरामपुर की कक्षा 10वीं की छात्रा रूकसाना खातून को 2 हजार तथा स्लोगन प्रतियोगिता में ग्रुप ‘ए’ में प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुरलीगंज की कक्षा 8वी की छात्रा कुमारी संजीता को 3 हजार, द्वितीय स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय टांगरमहरी की कक्षा 8वीं छात्रा कुमारी रीमा को 2 हजार तथा तृतीय स्थान पूर्व माध्यमिक शाला दलधोवा के कक्षा 7वीं के छात्र अतिथि यादव को 1 हजार एवं ग्रुप बी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहाडीह की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी खुशी मण्डल को 3 हजार, शासकीय माध्यमिक विद्यालय महावीरगंज की कक्षा 11वीं की छात्रा कुमारी साधना यादव को 2 हजार तथा स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के कक्षा 9वीं के छात्र आलोक सिंह को 1 हजार रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *