प्रांतीय वॉच

सरगुजा रेंज के आईजी ने लखनपुर नए थाना भवन का फीता काटकर किया  उद्घाटन

Share this
जानिसार अख्तर/ लखनपुर। 1 जनवरी 2021 दिन शुक्रवार को सरगुजा  रेंज के नए आईजी आरपी साय ने लखनपुर के नए थाने भवन में माता सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए फीता काटकर उद्घाटन  कर नए भवन का अवलोकन  भी किया तथा विधिवत कार्य प्रारंभ किया गया। लखनपुर पुलिस बल को संबोधित संबोधित करते हुए सरगुजा रेंज के  नए आई जी  आरपी साय तथा सरगुजा पुलिस अधीक्षक तिलकराम कोसीमा ने लखनपुर थाना को मॉडल थाना बनाने तथा  तनावमुक्त होकर कार्य करने की समझाइश दी गई। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल  नगर सेनानी सरगुजा राजेश पाण्डेय, एसडीओपी चंचल तिवारी थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह सहायक उपनिरीक्षक आसन राम यादव, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, इंद्रजीत भगत, दिल बोधन सिंह पोर्ते ,आरक्षक अजय शर्मा आरक्षक रविन्द्र साहू दशरथ राजवाडे,अतुल शर्मा, समर बहादुर सिंह, महिला आरक्षक परवीन ज्योति कुजूर सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *