प्रांतीय वॉच

जैजैपुर क्षेत्र के 15 सुत्रीय मांगों को लेकर शिवसैनिकों ने किया धरना प्रदर्शन

Share this
दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : शिवसेना ब्लॉक इकाई जैजैपुर के शिवसैनिकों ने ओंकार सिंह गहलौत जी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व तथा हीरा लाल पात्रे ब्लॉक प्रभारी जैजैपुर के अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना आंदोलन में मंचस्थ ओंकार सिंह गहलौत जिलाध्यक्ष सहित जिला पदाधिकारियों तथा ब्लॉक प्रभारियों का जैजैपुर शिवसैनिकों द्वारा श्रीफल व पुष्पहार से स्वागत किया गया।
धरना आंदोलन का मंच संचालन चंदन धीवर जिला महासचिव ने किया। धरना आंदोलन को ओंकार सिंह गहलौत जिलाध्यक्ष, दिलेश्वर विश्वकर्मा जिलासचिव, बलभद्र पटेल जिलासचिव, ईश्वर साहू जिलासचिव, नीलाम्बर पटेल जिला प्रवक्ता, गौरीशंकर पाढी जिला कार्यकारिणी, केदारनाथ बरेठ ब्लॉक प्रभारी बम्हनीडीह, वेद प्रकाश पटेल ब्लॉक प्रभारी मालखरौदा ने सम्बोधित किया। आभार ब्यक्त हीरा लाल पात्रे ब्लॉक प्रभारी जैजैपुर ने किया।  शिवसैनिकों ने जैजैपुर क्षेत्र के 15 सुत्रीय जनहित के मांगों के निराकरण की मांग को लेकर तहसीलदार महोदय व सीईओ जैजैपुर को महामहिम राज्यपाल महोदय व माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम एक दिवसीय धरना देकर ज्ञापन सौंपा।
जैजैपुर क्षेत्र के जनहित के मांगों व समस्याओं में मुख्य रूप से जैजैपुर के अंतर्गत “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” में हुए अनियमितता की जांच कर, दोषी ब्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही किया जाना। जैजैपुर के अंतर्गत अधिकांश किसानों का रकबा घटा दिया गया है तथा धान खरीदी केन्द्रों में बरदाने की कमी हो रही है। जिसे अविलंब दूर किया जाना। जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत 13 वें वित्त व 14 वें वित्त की राशि में हुए समस्त भ्रष्टाचार की जांच किया जाना। ग्राम पंचायत सेंदुरस में हुए सभी कार्यों की भौतिक सत्यापन जांच कर, दोषी ब्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही किया जाना। ग्राम पंचायत बेलादुला, कचंदा, भोथिया, ठठारी, आमगांव, अकलसरा, ओडेकेरा, काशीगढ, घिंवरा, हसौद, गुंजियाबोड, मल्दा, कैथा में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य जैसे- गौठान, कूडादान, हेन्डपंप के पास सोखता निर्माण व कूडादान रिक्सा तथा हाथ ठेला व अन्य  खरीदी में भारी अनियमितता व भ्रष्टाचार की गई है। जिसकी जांच कर दोषी ब्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही किया जाना। विभिन्न पेंशन के सभी पात्र हितग्राहियों को पेंशन योजना तथा पेंशन की राशि निर्धारित समय-सीमा पर प्रदान किया जाना। सभी हितग्राहियों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौंचालय निर्माण की राशि प्रदान करते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही किया जाना। सभी पंचायतों में नाली, सड़क, बिजली, पानी आदि की उचित ब्यवस्था व गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य किया जावे तथा गुणवत्ता विहीन कार्य की जांच कर दोषी ब्यक्तियों पर कार्यवाही किया जाना। क्षेत्र के सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रोत्साहन राशि अविलंब प्रदान किया जाना। जैजैपुर के अंतर्गत रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य करने वाले हितग्राहियों को मजदूरी राशि अविलंब प्रदान किया जाना। समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान को निर्धारित समय पर खोले जाना। ग्राम तुषार से ओडेकेरा हाई स्कूल तक, बहेराडीह स्कूल से तुषार मंडी तक, अकलसरा- भोथिया- खम्हरिया मेन रोड तक,  बरदुली से बोईरडीह- खैरझीटी- बरेकेलखुर्द- भातमाहुल नदी पुल तक, कलमीडीह से सेमराडीह- पाडाहरदी तक, बरेकेलकला से डोटमा- देवरीमठ- करही मेन रोड तक, कुटराबोड मेन रोड से छीर्राडीह- आमाकोनी तक, पक्की सडक बनाये जाना। जैजैपुर के आईटीआई स्कूल  से कृषि विभाग- छात्रावास- बिजली विभाग होते हुए नहर पुल मेन रोड तक पक्की सडक बनाये जाना। जैजैपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से नहर पुल दुर्गा मंदिर (बाराद्वार रोड) तक  डिवाइडर बनाये जाना। जैजैपुर के बंधवा तालाब की सौंदर्यीकरण तथा पुजा घाट (पचरी) का निर्माण किया जाना। जनहित के ऐसे 15 सुत्रीय मांगों को लेकर शिवसैनिकों ने एक दिवसीय धरना देकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय व महामहिम राज्यपाल के नाम सीईओ व तहसीलदार को  ज्ञापन सौंपा। धरना आंदोलन में मुख्य रूप से शुभम सिंह राजपूत जिला महासचिव, अश्वनी साहू जिलासचिव, दिलीप साहू जिला उपाध्यक्ष, रमेश साहू जिला कार्यकारिणी, हीरा लाल यादव, राजेन्द्र हरवंश, राजेश महंत, राजकुमार सारथी, राकेश यादव, दिग्विजय सिदार, संजीव सिदार, ईतवारी दास, बरत राम नागे, अनिल यादव, भागवत, सुरितराम, बजरंगी धीवर, श्रीमती लीला बाई पात्रे, सुमित्रा बाई, पार्वती, रथबाई, बुगली बाई, सोनाई बाई, नोनी बाई, गुरबारी बाई, फूलबाई, शांति बाई, कुमारी बाई, भूरीबाई, गंगाबाई, धनबाई, मोहन कुंवर, पितरबाई, मोंगरा, फूलबाई, गंगाबाई, पूर्णिमा कुलदीप, राखी यादव, सरस्वती यादव, श्रीमती चांदनी बाई धीवर सहित बडी संख्या में महिला सेना, शिवसैनिक व आम जनता उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *