प्रांतीय वॉच

बारदाने कि किल्लत को देखते हुए किसानों के बारदानों पर धान खरीदी की अनुमति

Share this

कमलेश रजक/ मुंडा : कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बताया कि धान बेचने के लिए किसान अपने स्वयं के जूट बारदानों का उपयोग कर सकते हैं। प्रति बारदानें 15 रूपये के हिसाब से उन्हें भुगतान भी किया जाएगा। बारदानों की किल्लत को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने किसानों के बारदाने पर धान खरीदी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।उल्लेखनीय है कि जिले की कार्य-योजना के अनरूप इस साल 37897 गठान बारदानें की जरूरत थी। किन्तु विभिन्न कारणों से जिले को अब तक केवल 17606 गठान ही प्राप्त हुए हैं। स्थानीय स्तर की व्यवस्था जैसे राईस मिल एवं पीडीएस के बारदाने भी नाकाफी साबित हुए हैं। इसलिए सीधे किसानों के बारदानों से धान खरीदी करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। इससे धान खरीदी का कार्य भी सुविधाजनक तरीके से चलेगा और किसानों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। किसानों को उपलब्ध कराए गये बारदानों का भुगतान प्रति सप्ताह उनके बैंक खाते में की जाएगी। गौरतलब है कि जिले में इस साल 6 लाख 86 हजार मीटरिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल 2 लाख 95 हजार मीटरिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। कलेक्टर श्री जैन ने किसानों को अपने स्वयं के बारदाने का इस्तेमाल करते हुए धान का विक्रय करने का अनुरोध किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *