अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर ज़िले के क्षेत्रीय विकास हेतु केंद्र सरकार द्वारा स्थानीय विकास के लिए प्रदत्त वित्तीय अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिला कांकेर के कलेक्टर चंदन कुमार ने सांसद मोहन मंडावी की सिफ़ारिश पर 12 लाख 47 हजार रुपए विकास कार्यों हेतु स्वीकृत किए हैं जिनमें चारामा विकासखंड में ग्राम गोल कुम्हड़ा के आश्रित गांव बाबू कोहका में दिव्यांग प्रतीक्षालय के निर्माण हेतु 7लाख47 हजार रुपए प्रदान किए हैं तथा कांकेर विकासखंड के ग्राम नातिया नवागांव में ईशान वन में सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु ₹ 5 लाख प्रदान किए हैं। ग्राम बाबू कोहका में दिव्यांग प्रतीक्षालय के निर्माण हेतु ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को तथा ईशान वन में सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु कांकेर जनपद पंचायत के सीईओ को कार्यान्वयन एजेंसी बनाने का आदेश दिया गया है।
सांसद निधि से विकास हेतु 12 लाख 47 हजार प्रदत्त
