प्रांतीय वॉच

आंकड़े बताते हैं  कांकेर की यातायात समस्या में 50% सुधार

Share this
  • सन् 2019 के आंकड़ों की तुलना में सन् 2020 के आंकड़ों में सड़क दुर्घटनाएं कम हुई हैं…!!!
  • वर्ष 2019 के अपेक्षा वर्ष 2020 मे एक्सीडेंट मे घायलों और मृतक की संख्या काफ़ी कम है.

अक्कू रिजवी/ कांकेर। यातायात पुलिस जिला कांकेर की टीम जब से कार्यरत है, यातायात समस्या में लगभग 50% सुधार विगत 2 वर्षों में देखा जा रहा है सन् 2019 के आंकड़ों की तुलना में सन् 2020 के आंकड़ों में सड़क दुर्घटनाएं कम हुई हैं ,उनके प्रकरण घटे हैं, चालान कम हुए हैं ,तथा हताहतों की संख्या भी कम हुई है । इस का श्रेय वर्तमान जिला यातायात प्रभारी रोशन कौशिक महोदय तथा उनकी कर्मठ टीम को जाता है। पुलिस कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सन् 2019 में कांकेर जिले में सड़क दुर्घटना के लगभग 11000 प्रकरण हुए थे, जिनमें 27लाख 94 हजार 700 रुपए की जुर्माना वसूली हुई थी किंतु इसके विपरीत सन् 2020 में नवंबर माह के अंत तक 4185 सड़क दुर्घटना प्रकरण ही हुए थे जिनमें 9 लाख 87 हजार 900 रुपए की जुर्माना वसूली हुई थी जोकि पिछले वर्ष के मुकाबले बहुत संतोषप्रद स्थिति है, क्योंकि प्रकरणों की संख्या 50% से भी कम हुई है। इसी तरह सड़क दुर्घटनाओं में सन् 2019 में 173 व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा 400 के लगभग घायल हुए, वहीं सन् 2020 में 192 लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई जबकि 323 लोग घायल हुए। यातायात पुलिस द्वारा लगातार आम जनता को समझाइश देने तथा कभी-कभी कड़ी कार्यवाही करने के परिणाम स्वरूप घायलों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है किंतु मृत्यु दर घटाने हेतु अभी क्षेत्र में बहुत कुछ करना बाकी है, जिसके लिए यातायात पुलिस द्वारा चौतरफा प्रयास किए जा रहे हैं ।आशा है कि आने वाले वर्ष में हताहतों की संख्या आधी रह जाएगी। जनता से भी आशा की जाती है कि हेलमेट का प्रयोग करें, साथ ही यातायात के समस्त नियमों का उचित रीति से पालन करें ताकि कांकेर की यातायात समस्या में  और भी सुधार आ सके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *