प्रांतीय वॉच

सचिव संघ सहित अब अपने लंबित मांगों को लेकर रोजगार सहायक संघ भी अनिश्चितकालीन हड़ताल

Share this
  • विकासखंड के सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने भटक रहा ग्रामीण

जानिसार अख्तर/ लखनपुर। 30 दिसंबर दिन बुधवार से छत्तीसगढ़ रोजगार सहायक संघ के आव्हान पर लखनपुर विकाशखण्ड के रोजगार सहायक संघ भी आज से अपने लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे।रोजगार सचिव संघ के जिला अध्यक्ष विष्णु राम के द्वारा बताया गया कि लंबित मांगों में रोजगार सहायकों को नियमितीकरण वेतन मान निर्धारण रोजगार सहायकों को सह सचिव घोषित करने तथा नगर निगम में ग्राम पंचायत को समायोजित करने पर रोजगार सहायकों को भी नगर निगम में समायोजित किया जाए। जब तक यह मांगे पूरी नहीं होगी तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे। तो वहीं दूसरी ओर लखनपुर सचिव संघ अपने 1 सूत्री मांग को लेकर चौथे दिन भी काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। लखनपुर सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जयपाल साहू के द्वारा बताया गया कि जब तक हमें नियमितीकरण नहीं करेंगे तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा और 4 दिन हो गए हैं अभी तक शासन और चलो के बीच किसी तरह का कोई वार्तालाप नहीं हुआ है। विकासखंड के रोजगार सहायक संघ तथा लखनपुर सचिव संघ के हड़ताल में जाने से ग्रामीणों को अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है एक ऐसा ही मामला ग्राम बेलदगी से प्रकाश में आए हैं जहां एक ग्रामीण अपनी माता की मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए भटक रहा है ग्राम बेलदगी निवासी विजय शंकर के द्वारा बताया गया कि 12 दिसंबर की उनकी माता का देहांत हो गया था सचिवों के हड़ताल में जाने के बाद अपनी माता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटक रहा है। विजय शंकर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जनपद कार्यालय पहुंच मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन देने आया हुआ था। सचिव संघ तथा रोजगार सहायकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उक्त जानकारियां रोजगार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष विश्णु राम तथा सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जय पाल साहू के द्वारा बताई गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *