प्रांतीय वॉच

जिला पंचायत सीईओ ने कलकसा गौठान का किया आकस्मिक निरीक्षण

Share this

तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़। जनपद में आज जिला पंचायत सीईओ तनूजा सलाम का दौरा आकस्मिक गौठान ग्राम कलकसा पहुंचे जहाँ छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना गौठान में सीईओ मैडम द्वारा महिला समूह के द्वारा बनाये जा रहे वर्मी खाद के सम्बंध में समूह के महिलाओं से खाद के बारे में पूछा कि आप लोग अभी तक कितना खाद तैयार किये और कैसे कैसे आप लोगो के द्वारा इस पर ध्यान दे रहे हैं ।जिसमें नरोत्तम कुंजाम द्वारा बताया गया कि हमारे गौठान में हम लोग अभी द्वितीय चरण है जो वर्मी खाद बनकर 13 क्विंटल तैयार हो गया हैं जो कृषि विभाग के आरईओ एवँ सहकारी समिति के माध्यम से किसानों की मांग पर परमिट भी कटना प्रारम्भ हो गया है । और यहाँ से किसान खाद ले जा भी रहे हैं । ततपश्चात मनरेगा से नव निर्मित 10 नग वर्मी सेड व महिला आजीविका क्रियाकलाप निर्माण का अवलोकन किया व गौठान में ही तालाब (डबरी) निर्माण जहाँ जय सेवा जय गोंडवाना समूह के महिला समूह के द्वारा मछली पालन के सम्बंध में जानकारी लिया और डबरी में पानी डालकर और मछली बीज डालने का कही एवं बाड़ी योजना के तहत बॉडी में कहा कि इसको चारागाह जो स्वीकृति है उसमें की राशि से बॉडी को समतलीकरण करवाई तब कही जाकर जमीन जो हैं समतल होगा फिर पानी की कटाव नही होगा व फलदार पपीता ,कटहल पर कहा कि यहाँ जो जमीन है, ओ जमीन को उपजाऊ बंनाने के लिए उसे दो तीन बार जमीन की जुताई कराकर जमीन की पलटवार करना जरूरी है । तब कहि जा कर जमीन में सही पैदावार होगा । जिससे वहाँ पर कार्य कर रहे महिला समूह को उनके द्वारा किये जा रहे । महेनत का फल मिल सके । गौठान में अवलोकन करते समय एनआरएलएम वालो को कहा कि यहाँ का गौठान का क्षेत्र बहुत ज्यादा है जिसमें सक्रीय महिला समूह को तार फैंसिंग , मुर्गी पालन ,अगरबत्ती जैसे कार्यो के प्रति प्रेरित कर कार्य प्रारंभ करवाने का निर्देश दिए । मैडम ने पशुओ के देखर बोली कि आज जैसे पशु यहाँ आये है । इसी प्रकार रोज आते हैं कि नही अगर नही आते हैं तो प्रतिदिन लाना चाहिए ताकि पषुओं का भी आदत बना रहे । और जब पशु प्रतिदिन गौठान में आएंगे तो पशुओ का आदत भी बन जाता है । उनके लिये चरवाहो को रोज पशुओं को गौठान में लाने का निर्देश दिए। इस बीच सीईओ मैडम के साथ जिला एपीओ फैज मेनन , जनपद सीईओ एल .एल.कचलाम ,कार्यक्रम अधिकारी विजय प्रताप सिंह , टी ए आसुतोष वैष्णव , राहुल ठाकुर ,प्रवीण गड़पायले , एनआरएलएम से असफाक ,सरपंच कृषणा कामड़े , नरोत्तम कुंजाम , फॉरेस्ट विभाग से डिप्टी रेंजर पुरषोत्तम भलावी , रीता महार , कृषि विभाग से विभा देशलहरे सहित महिला समूह के ,गुनी बाई,धनेश्वरी साहू ,ढेला बाई ,पूर्णिमा ,ललिता साहू,विशाखा साहू ,गीता यादव आदि उपस्थित रहे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *