रवि सेन/ बागबाहरा : भाजपा मंडल बागबाहरा के महामंत्री बाला चंद्राकर ने कहा कि बागबाहरा ब्लॉक के धान खरीदी केन्द्रों मे लगातार बारदाना की कमी के चलते धान खरीदी का कार्य प्रभावित हो रहा है , जिसके चलते एक महीने पूरे होने को है लेकिन धान खरीदी का लक्ष्य 50% भी पूरा नहीं कर पाये है । आज स्थिति ये है कि बागबाहरा ब्लॉक मुख्यालय मे विपणन संघ के भण्डार गृह मे पर्याप्त मात्रा मे बारदाना उपलब्ध है फिर भी धान खरीदी केन्द्रों को पर्याप्त मात्रा मे बारदाना उपलब्ध नहीं किया जा रहा है जिसके चलते हर दिन किसानों को अपनी धान बेचने समस्या का सामना करना पड रहा है । बागबाहरा ब्लॉक के कई सोसायटियों मे तो किसानों को तालाबंदी करके विरोध प्रदर्शन करना पडा तब जाके प्रशासन ने बारदाना उपलब्ध कराया ।
बाला चंद्राकर ने आगे बताया कि कांग्रेस सरकार के इशारे पर प्रशासन द्वारा जानबूझकर बारदाना उपलब्ध नहीं कराना प्रदेश के कांग्रेस सरकार की मंशा को स्पष्ट करता है कि वे किसानों का हित नहीं चाह रहे है तथा न ही इस समस्या को दूर करने का प्रयास कर रहा है ।पूर्व मे भाजपा नेताओं द्वारा इस विषय को लेकर बागबाहरा अनुविभागीय अधिकारी से मिलकर शिकायत दर्ज करवाया गया था लेकिन इतने दिन बितने के बावजूद भी धान खरीदी केन्द्रों मे समस्या का बना रहना साफ तौर पर इशारा करता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के दबाव मे प्रशासन द्वारा जानबूझकर कम धान खरीदने की मंशा से यह सब कर रहे है ।
बागबाहरा विपणन केंद्र के मुख्यालय जाकर उन्होंने खुद इस विषय पर जानकारी ली तो पता चला कि अभी भंडार गृह मे 9 लाख के करीब बारदाना उपलब्ध है लेकिन इसके बावजूद धान खरीदी केन्द्रों को उनके मांग से कम बारदाना देना इस बात कि ओर संकेत करता है कि किसानों को परेशान करने के लिए कांग्रेस सरकार यह सब करवा रही है ।
बाला चंद्राकर ने कहा कि जब से कांग्रेस सरकार बनी है तब से किसानों को परेशान ही किया जा रहा है । पिछले साल की धान की बकाया राशि का चौथा किस्त भी किसानों को अभी तक नहीं देना , गिदावरी के नाम पर अनेक किसानों का रकबा कम करना , फिर जानबूझकर बारदाना की कमी की समस्या पैदा करना किसानों के साथ अन्याय करने से कम नहीं है। इतने मात्रा मे बारदाना उपलब्ध होने के बावजूद बागबाहरा ब्लॉक के कुछ धान खरीदी केन्द्रों मे तो किसानों को स्वयं अधिक दाम पर बारदाना खरीद कर अपना धान बेचना पड रहा है ।
बाला चंद्राकर ने आगे बताया कि शीघ्र इस समस्या को दूर नहीं किया गया तो किसानों के साथ मिलकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा ।
किसानों के साथ षड्यंत्र कर रही कांग्रेस सरकार : बाला चंद्राकर
