खेमराज घिदोडे/सिमगा। जनपद पंचायत सिमगा के सब इंजीनियर सुनील कुमार अग्रवाल को एसीबी की टीम ने 12 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। सिमगा ब्लाक अंतर्गत करहूल ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण किया था जिसकी सत्यापन और मूल्यांकन के लिए सरपंच से वह इंजीनियर रिश्वत ले रहा था। सरपंच पति ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। जनपद पंचायत सिमगा हमेशा से विवादित रही है। आए दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ यहां प्रदर्शन होते रहता है आज एसीबी का छापा जनपद पंचायत में पहला मामला है।
एसीबी का छापा : 12 हजार रिश्वत लेते सब इंजीनियर सुनील कुमार अग्रवाल गिरफ्तार
