अक्कू रिजवी/ कांकेर।
1भुइँया सर्वर में सुधार और संसाधन की मांग।
2 वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति।
3 बिना विभागीय जांच के प्राथमिकी दर्ज न की जावे।
4 फिक्स टी. ए. की मांग।
5 स्टेशनरी भत्ता में वृद्धि।
6 नक्सली क्षेत्र जोखिम भत्ता।
7 मुख्यालय निवास बाध्यता की समाप्ति।
8 अतिरिक्त प्रभार हल्का भत्ता
9 वेतन विसंगति सुधार।
इन 9 माँगो को लेकर 14/12/2020 से 28/12/2020 पटवारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी थी । इन मांगों पर माननीय मुख्यमंत्री , माननीय राजस्व मंत्री और राजस्व सचिव से प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुलाकात की गयी। मांगो पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा राजस्व मंत्री से हुई चर्चा पर उनके द्वारा सभी माँगो पर अपनी सहमति व्यक्त की और उन पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर शीघ्र निराकरण करने का विश्वास दिलवाया गया। सभी वित्तीय मामलों को वित्त विभाग को भेजने तथा आगामी बजट में इनका प्रावधान करवाने का आश्वासन दिया गया तथा जल्द हड़ताल समाप्त कर जल्द काम पर वापस उसने का आग्रह किया गया।
राजस्व मंत्री से हुई चर्चा के पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष ने सभी जिला अध्यक्षो से दिनांक 28/12/2020 को रायपुर में बैठक बुलाकर चर्चा किया गया और राजस्व मंत्री को संबोधित पत्र से हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गई।
आज राजस्व पटवारी संघ तहसील काँकेर के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री ,राजस्व मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए तिलक लगाकर तथा एक दूसरे को मिठाई खिला कर मांग पूरी होने का जश्न मनाया गया।तहसील अध्यक्ष तपेश जैन ने अपने कार्यकारणी के साथ उपस्थित होकर नायब तहसीलदार काँकेर श्री गेंदलाल साहू को तहसील संघ के सभी सदस्यों के हड़ताल से वापस कर्त्तव्य पर उपस्थित होने सम्बन्धी ज्ञापन दिया गया ।