पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 4 किमी दूर प्राथमिक शाला जाड़ापदर के छात्र पढ़ई तुहंर दुआर ऑनलाईन मोहल्ला क्लास के जरिये रोजाना अध्यापन कार्य कर रहे है बच्चे उत्सुकता वश ऑनलाईन पढाई करते हुए शिक्षको के सहयोग से गृहकार्य भी कर रहे है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक मैनपुर एवं संकुल समन्वयक के विशेष प्रयासो से ऑनलाइन पढ़ाई का फायदा स्कूली बच्चो को स्कूल बंद होने के बाद भी मिल रहा है। प्राथमिक शाला जाड़ापदर मंे शिक्षिका लतेश्वरी कर्ष द्वारा बच्चों को ऑनलाइन क्लास एवं मोहल्ला क्लास का आयोजन कर अध्यापन कार्य कराया जा रहा है जिसकी नियमित जानकारी भी बीईओ कार्यालय मे जमा किया जा रहा है। शिक्षिका लतेश्वरी कर्ष ने बताया कि प्राथमिक शाला जाड़ापदर में मोहल्ला क्लास के जरिये कक्षा पहली से पांचवी तक रोजाना 20 से 25 बच्चे लाभान्वित हो रहे है जिन्हे विषय आधारित ज्ञान व होमवर्क भी दिया जा रहा है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर.आर सिंह ने बताया कि कोविड 19 के चलते बच्चो की प्रारंभिक शिक्षा के साथ साथ उनको दिये जाने वाले अनिवार्य शिक्षा भी प्रभावित हुई है जिसे अब पढाई तुहर द्वार ऑनलाईन मोहल्ला क्लास का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान मे रखते हुए शिक्षको द्वारा किया जा रहा है आदिवासी विकासखंड क्षेत्र ऑनलाईन क्लास का लगातार संचालन जारी है।
जाड़ापदर में ऑनलाईन मोहल्ला क्लास का नियमित हो रहा संचालन
