प्रांतीय वॉच

79.71 लाख की लागत से घासीदास नगर के आंतरिक मार्गों का होगा डामरीकरण

Share this
  • महापौर परिषद से मिली मंजूरी, कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए निविदा आमंत्रित करने पर भी लिया गया सार्थक निर्णय

तापस सन्याल/ भिलाई नगर : महापौर परिषद की बैठक महापौर श्री देवेंद्र यादव के निर्देश पर महापौर परिषद के सदस्य नीरज पाल की अध्यक्षता एवं मुख्य अभियंता सत्येंद्र सिंह की उपस्थिति में आज दिन मंगलवार को महापौर कक्ष में आयोजित हुई। वार्ड नंबर 27 घासीदास नगर के आंतरिक मार्गों का डामरीकरण होगा! निविदा प्रक्रिया के उपरांत न्यूनतम दर पर कार्य कराए जाने के लिए महापौर परिषद के समक्ष डामरीकरण कार्य का एजेंडा लाया गया था! महापौर परिषद से मंजूरी मिलने के बाद 79.71 लाख की लागत से घासीदास नगर के आंतरिक मार्गों का डामरीकरण किया जाएगा! रिक्त भूखंड के आबंटन के लिए कर्मचारी महासंघ की मांग अनुसार प्रकरण महापौर परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिस पर चर्चा की गई! 38 कंप्यूटर ऑपरेटर को प्लेसमेंट में रखने के लिए शासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति, निविदा की नियम शर्तों का अनुमोदन एवं बजट आबंटन की स्वीकृति तथा निविदा आमंत्रण की अनुमति के लिए प्रकरण महापौर परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया गया, महापौर परिषद द्वारा निविदा आमंत्रण के लिए स्वीकृति दी गई! परिषद के सदस्यों ने ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा की! प्रमुख स्वच्छता निरीक्षक पद पर पदोन्नति हेतु भर्ती नियम 2018 में अनुभव शिथिलीकरण के लिए महापौर परिषद के समक्ष प्रस्तुत एजेंडा पर चर्चा की गई! बता दें कि अंगिरा शर्मा वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक द्वारा दिनांक 17 जुलाई 2020 को आवेदन प्रस्तुत कर पदोन्नति की मांग की गई है! जिस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए एमआईसी ने शासन को पत्र भेजे जाने का निर्णय लिया है! उल्लेखनीय है कि अंगिरा शर्मा 31 दिसंबर 2020 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं! मुख्य अभियंता संजीव व्यौहार को तृतीय उच्चतर वेतनमान देने के लिए प्रकरण महापौर परिषद में लाया गया जिस पर चर्चा की गई! वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए संपत्तिकर के स्व निर्धारण हेतु वार्षिक भाड़ा मूल्य की दरें एवं जोनों का वर्गीकरण निर्धारण का भी प्रकरण महापौर परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिस पर परिषद के सदस्यों ने गंभीरता पूर्वक चर्चा की! बैठक में महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, डाॅ दिवाकर भारती, जोहन सिन्हा, सूर्यकांत सिन्हा, दुर्गा प्रसाद साहू, जी राजू, सुभद्रा सिंह एवं सत्येंद्र बंजारे सहित निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *