प्रांतीय वॉच

मानपूर क्षेत्र मे पहुँचा हाथियो का दल, वन विभाग ने की सावधान रहने की अपील

Share this

रवि मुदिराज/ राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के मानपूर क्षेत्र मे हाथियो के झुण्ड के आमद से लोगो मे खौफ बना हुआ है वही वन विभाग ने क्षेत्र मे मुनादी कर लोगो को सावधान रहने की अपील की जा रही है। राजनांदगांव जिले के खैरागढ वनमंडल अन्तर्गत तिलईभाट मे लोग बाध देखने से जहा दहशत मे है वही जिले के वनांचल क्षेत्र मानपूर के आसपास क्षेत्रो मे हाथियो के झुण्ड के आमद से खौफ बना हुआ है ।वन विभाग का अमला बाघ की तलाश मे जुटा हुआ है और पद चिन्ह के जरिये बाघ का लोकोशन ट्रेस कर तलाश किया जा रहा है। वही मानपूर क्षेत्र मे हाथियो की आमद से क्षेत्र मे मुनादी कराकर ग्रामीणो को सावधान रहने की अपील की जा रही है ।जिले के कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि बीते दिनो बालोद जिले से विचरण करते हाथियो का झुण्ड मानपूर की ओर पहुचा है ।वन विभाग ने ग्रामीणो को आसपास के जंगलो मे अकेले नही जाने ,रात को अकेला न घुमने अति आवश्यक होने पर सामोहिक रुप से मशाल जलाकर बाहर निकलने कहा है। कलेक्टर ने बताया कि विस्फोटक सामाग्री पटाखे इत्यादि का इस्तेमाल न करने सहित अनाज महुआ को सुरक्षित स्थान अथवा पक्का मकान मे रखने की अपील की है । इसी तरह हाथियो का दल दिखने पर लकडी और पत्थर से खदेडने की कोशिश नही करने की अपील की जारही है वन विभाग ने राजनांदगांव जिले के मानपूर क्षेत्र मे अलर्ट जारी किया और वन अमला की ड्यूटी लगाई गई है । उल्लेखनीय है कि हाथियो के दल को राजनांदगांव जिले से सटे बालोद जिले के दल्ली बार्डर पर देखा गया है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *