प्रांतीय वॉच

पहंदा पंचायत ने तोड़ा अवैध निर्माण, गांव में बढ़ रही थी असामाजिक तत्व: सरपंच 

Share this
तापस सन्याल/ कुम्हारी : ग्राम पंचायत पहंदा (अ ) द्वारा गांव की शासकीय भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया। ग्राम पंचायत पहंदा में विगत कई वर्षों से बाहर से आये लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था। गांव में पिछले कई वर्षों से अतिक्रमण कार्य चल रहा था जिस पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम सभा में कई बार प्रस्ताव लाया गया। जिनके बावजूद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धड़ल्ले से  गांव के अलग अलग क्षेत्रों में कब्जा कर अवैध मकान बनाने व जमीन बेचने का कार्य किया जा रहा था। इसी विषय को लेकर पूर्व सरपंच एवं ग्रामवाशियों द्वारा तहसीलदार अभिनव शर्मा से मुलाकात कर अतिक्रमण तोड़ने ज्ञापन सौपा गया। परंतु पटवारियों के हड़ताल में जाने के कारण राजस्व प्रकरण लंबित होने से कार्यवाही नही हो सकी। वर्तमान में ग्राम पहंदा में भू माफियाओ द्वारा फर्जी दस्तावेज के माध्यम से शासकीय भूमि को खरीदने व बेचने का गोरखधंधा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पंचायत द्वारा थाना अमलेश्वर में की जा चुकी है। परंतु प्रशासन द्वारा अभी तक भू माफियाओ पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही हुई। इन असामाजिक उपद्रवी तत्वों के कारण उत्तर पाटन के अधिकांश गांव प्रभावित है। पहंदा राजधानी से लगे हुए क्षेत्र होने के कारण से बाहर के लोग अधिक संख्या में किराए पर रह रहे है। इन लोगो द्वारा गांव के किसी भी नियमो का पालन नही किया जा रहा है। गांव पहंदा में पिछले माह से चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। यही नहीं गांव के पटेल पारा व मोहन ठाकुर के घर चोरो ने ताला तोड़कर आर्थिक क्षति पहुंचाई गई। आज सरपंच उपसरपंच पंच व ग्रमीणों ने मिलकर  सीधी कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण तोड़ने का कार्य किया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *