कवर्धा। कुर्मी युवा क्रांति मंच कबीरधाम महली का बैठक राजकुमार पब्लिक स्कूल दुल्लापुर मेंआयोजित किया गया सर्व प्रथम लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा में दिप प्रज्ववलन माल्यार्पण व् राष्ट्र गान के साथ बैठक का शुभारम्भ किया गया परिचय पश्चात अध्यक्ष महोदय के उद्बोधन से चर्चा प्रारम्भ हुवा इसमे चर्चा का मुख्य विषय संगठन को मजबूत कैसे बनया जाये ,प्रचार प्रसार कैसे किया जाये अनुशासन को सदृढ़ कैसे किया जाये संगठन को आर्थिक रूप से मजबूत कैसे किया जाये संगठन को धर्म और राजनीती से कैसे अलग रखें संगठन के द्वारा राजनितिक पावर का उपयोग कैसे किया जाये इस पर विस्तृत चर्चा किया गया और आने वाले दो महीने की कार्य योजना समिति के द्वारा बनाया गया साथ ही कार्यकारणी में सर्व सम्मति से कुछ फेरबदल किया गया।
अध्यक्ष- श्री लोकेश चंद्राकर
मुख्य संगठक- श्रीबालकृष्ण चंद्राकर
सचिव-श्री अशवनी चंद्राकर
सह सचिव-श्री मनोहर चंद्राकर
कोषाध्यक्ष- श्री गोकुल चंद्राकर
सह कोषाध्यक्ष-श्री रवि चंद्राकर
मिडिया व् प्रचार प्रसार प्रमुख-श्री कमलेश कश्यप
राजनैतिक समन्वयक- डॉ.श्री आर्या चंद्राकर
प्रवक्ता-श्री अनिल चंद्राकर
आज की बैठक में सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किया गया
(1) समिति का सदस्यता शुल्क 100रु प्रति माह निर्धारित किया जाता है
(2) फऱवरी 2021 तक द्म4द्मद्व का पंजीयन किया जाना है
(3)मंच का मासिक बैठक प्रत्येक माह के चौथे रविवार को होना सुनिश्चित किया जाता है प्रत्येक सदस्यों की उपस्तिथि अनिवार्य होगा
(4)कुर्मी समाज के 10वीं 12वीं टॉपर विधार्थी को प्रोत्साहन राशि मंच द्वारा प्रदान किया जायेगा
(5)मंच के सभी सदस्यों द्वारा आदर्श व्यक्तित्व समाज में प्रस्तुत करना होगा
(6)नई कार्यकारणी 2 वर्षो तक कार्य करती रहेगी।
आगामी दो महीने की कार्य योजना
12 जनवरी9 रक्तदान शिविर(युवा दिवस)
19फऱवरी 9सर्व कुर्मी युवा सम्मेलन
आज की बैठक में उपस्तिथ सदस्य लोकेश चंद्राकर दिनेश चंद्राकर बालकृष्ण चंद्राकर रामवतार चंद्राकर रवि चंद्राकर अशवनी चंद्राकर परस चंद्राकर मनोहर चंद्राकर रवि चंद्राकर(महली) गोकुल चंद्राकर कमलेश कश्यप आर्या चंद्राकर अनिल चंद्राकर लेखराम चंद्राकर दीनानाथ चंद्राकर ललित चंद्राकर रामफल चंद्राकर (बघर्रा) नरेश चंद्राकर नेतराम चंद्राकर गोपाल चंद्राकर दुर्गेश चंद्राकर सुरेश चंद्राकर नरेंद्र चंद्राकर रामफल चंद्राकर(महका) मोहन चंद्राकर राजेश गबेल धनसिंग गबेल नवीन चंद्राकर आप सभी युवा साथियों का सुविचार व् योगदान कुर्मी समाज में नवजागरण, सफलता के नव मार्ग प्रस्स्थ करेगी इन्ही सुविचारों के साथ आप सभी का हार्दिक अभिनंदन वन्दन उपस्थित रहे।