- घटना ग्राम सेल एवं छांछी के बीच खतरनाक मोड़ पर प्रात: 6 बजे की है*
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : 27 दिसंबर को अल सुबह 6 बजेेे ग्राम सेल और छांछी के मध्य टर्निंग मोड़ के पास ट्रेलर गाड़ी एवं प्याज भरा हुआ ट्रक में आमने सामने भिड़ंत हुई। इस भिड़ंत से ट्रेलर चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना का कारण झपकी आना बताया जा रहा है। मृत ड्राइवर का शव प्याज में दबा हुआ था। बताया गया कि ट्रक ओडिसा से प्याज भरकर रायपुर आ रहा था जबकि ट्रेलर विपरीत दिशा से आ रहा था। ट्रक चालक को झपकी आने से ग्राम सेल एवं छांछी के बीच खतरनाक मोड़ पर दोनों वाहन आमने सामने से टकराए, जिसमें एक की जान चली गई। इस हादसा से सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया और दोनों तरफ कई किलो मीटर लंबी जाम लग गई। इसी बीच एक और हादसा हो गया कि गाड़ियों की लंबी कतार के बीच ट्रक खड़े रहने के कारण साइड के चक्कर में दूसरे गाड़ी वाले का पैर टूट गया जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार जारी हैं। हादसा के बाद 27 दिसंबर रविवार को सुबह से लेकर दोपहर तक गाड़ियों की क़तार थी ट्रेलर चालक मृतक शिवजतन चौहान उम्र (30)पिता रामकिशुन चौहान उत्तरप्रदेश निवासी जिला मौ. इसने ओड़िशा से प्याज भरकर रायपुर जा रहा था प्याज ट्रक वाले मौके पर बड़ी चतुराई से रफू चक्कर हो गया हैं। ट्रेलर गाड़ी नंबर cg04ms 2963हैं। घटनास्थल पर सूचना मिलने से तत्काल कसडोल थाना पुलिस बल पहुंचकर ट्रेलर गाड़ी प्याज में दबने से लाश को बाहर निकाला। तबतक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई थी जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा था। इस टर्निंग मोड़ के पास कई बार अनेकों वाहन हादसे का शिकार हो गया हैं हर वर्ष आए दिनों एक्सीडेंट होने मौत होने की शिकायत मिलती रहती है पिछले वर्ष बरसात के मौसम में कैपसुल वाहन टर्निंग मोड़ में टकराने से दो लोगों की मौत हुई थी 27दिसंबर को एक ही स्थान में दो जगहों पर अलग अलग हादसे में एक की जान चली गई दूसरे का पैर टूटने से शीघ्र अस्पताल रेफर किया गया प्याज गाड़ी और ट्रेलर गाड़ी का सामने का भाग चकनाचूर हो गया है। सुबह सूचना पाकर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी।