आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर जिले के राजपुर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय राजपुर में केक काटकर उपस्थित जनों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने जश्न मनाया । जिला स्तरीय कार्यक्रम राजपुर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई थी,कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि शानदार अतीत के साथ-साथ स्वर्णिम भविष्य के निर्माण की आधारशिला कांग्रेस ने रखी थी जहां एक और बेहतर संविधान के निर्माण में कांग्रेस का योगदान रहा वहीं प्रशासन की पारदर्शिता को बेहतर करने के लिए सूचना के अधिकार जैसे बिल को भी अमलीजामा कांग्रेस ने पहनाया। आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के नेता जेलों में अमानवीय कष्ट का सामना किए।प्रजातंत्र को शक्तिशाली बनाने की संकल्पना कांग्रेस की ही थी। 136 वां स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं को आगे उन्होंने कहा यह गौरव का क्षण है जब हम सबों को पार्टी की स्थापना दिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुनील सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं में तन मन और धन सब कुछ समर्पित कर दिया था कांग्रेस न केवल एक पार्टी है बल्कि एक विचारधारा है जो सबके लिए जीने के बेहतर मार्ग प्रशस्त करती है समाज की बेहतरी के लिए आजादी के बाद कांग्रेस ने लघु कुटीर और बड़े उद्योगों को महत्व दिया किसी से आए बड़े इसके लिए हरित क्रांति लेकर इंदिरा जी आई इंदिरा जी ने आजादी के बाद देश की सामरिक ताकत का पूरी दुनिया में लोहा मनवाया, कल आज और कल इन परिस्थितियों में कांग्रेस ने देश के लोगों का कभी साथ नहीं छोड़ा और हर अन्याय के विरुद्ध आम लोगों की ताकत बनकर खड़ी रही।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी सत्येंद्र पांडेय, सनी राम, जिला विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ताअनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के उपाध्यक्ष लालसाय मिंज, तेंदूपत्ता समिति प्रबंधक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी,कांग्रेस समरी विधानसभा के उपाध्यक्ष नीरज तिवारी, रवि सोनी, संतोष सोनी, भूतपूर्व सरपंच लडुआ तिवारी राम, अजय एक्का उपसरपंच लडुआ, जगत राम, सुनील एक्का, शंकर राम, विफना राम, देवीचंद टेकाम, अर्जुन यादव, संपत राम, राजकुमार यादव, एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस की स्थापना दिवस : बलरामपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया
![](https://dainikchhattisgarhwatch.com/wp-content/uploads/2020/12/58.jpg)