तापस सन्याल/ भिलाई : इस वर्ष छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा बी.एस.सी. नर्सिंग की सीट वृद्धि हेतु निरिक्षण किया गया था जिसमें अपोलो काॅलेज में उपलब्ध क्लिीनिकल सुविधा, महाविद्यालय भवन, स्टाॅफ, छात्रावास इत्यादी सुविद्यााओं को देखते हुए अपोलो महाविद्यालय में उपलब्ध बी.एस.सी. नर्सिंग की सीट को 60 से बढ़ाकर 90 कर दिया गया अतः इस वर्ष से बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम वर्ष में कुल 90 सीटों में विद्यार्थियों को प्रवेश की सुविधा प्राप्त होगी। सत्र 2008 से अपोलो काॅलेज आॅफ नर्सिग की स्थापना की गई है जो कि इंडियन नर्सिग काऊंसिल नई दिल्ली, स्टेट नर्सिग काऊंसिल रायपुर तथा पं. दीनदयाल मेमोरियल आयुष हेल्थ एण्ड साइंस, रायपुर से संबद्ध है। छात्र एव छात्राओं के क्लिनिकल प्रशिक्षण हेतु पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, सेक्टर-09, भिलाई, मेन्टल हेल्थ ट्रेनिंग हेतु रीनपास राँची भेजा जाता है, महाविद्यालय द्वारा छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ जैसे-छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास, मेस ,क्लिनिकल प्रशिक्षण हेतु बस, काॅलेज परिसर के अंदर बैंक व एटीएम, पर्याप्त सुविधायुक्त लाईब्रेरी उपलब्ध है। कम्यूनिटी प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय द्वारा छात्र एवं छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगपुरा भेजा जाता है, विद्यार्थी यहाँ प्रशिक्षण प्राप्त कर विशेष उपलब्धि अर्जित कर महाविद्यालय को गौरवन्वित करते आ रहे है।
- ← भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एतिहासिक क्षणो को याद करते हुए मनाया गया 136 वा स्थापना दिवस
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 136 वा स्थापना दिवस मैनपुर में धूमधाम से मनाया गया →