अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर ज़िला मुख्यालय शहर के मध्यवर्ती भाग में स्थित जनपद पंचायत कार्यालय की ओर आज से कुछ समय पहले कोई जाना भी नहीं चाहता था क्योंकि अंदर और बाहर अस्वच्छता का साम्राज्य था किंतु अब कांकेर की जनपद पंचायत जगमगा रही है और आम जनता का ध्यान आकर्षित कर रही है। जनपद पंचायत में यह परिवर्तन तब आया है जब से मैडम कल्पना ध्रुव ने यहां का प्रभार लिया है जो प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी हैं तथा वर्तमान में जनपद पंचायत कांकेर की सी ई ओ अर्थात मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रभार में हैं । उन्होंने जब कार्यभार ग्रहण करते समय देखा कि जनपद पंचायत कार्यालय के अंदर व बाहर स्वच्छता का वातावरण नहीं है जिसके कारण कार्यालय में अस्वस्थ तथा नकारात्मक माहौल उत्पन्न हो रहा है, तब उन्होंने सबसे पहले सफाई अभियान छेड़ दिया । अंदर और बाहर जमकर सफाई करवाई गई तथा बाउंड्री वाल पर भी रंग रोगन पुताई स्वच्छता के कार्टून आदि करवा कर सरकारी योजनाओं के प्रचार संबंधी जानकारी एवं आंकड़े पेंट करवा दिए । पड़ोस की वीरान सड़क के किनारे भी जनपद पंचायत परिसर की दीवार है जो काफी लंबी है और इस समय छत्तीसगढ़ की योजनाओं का प्रचार कर रही हैं जोकि आकर्षक ढंग से बाउंड्री वॉल पर पेंट की हुई हैं। कार्यालय के अंदर का सारा माहौल बदल चुका है और जनपद पंचायत कार्यालय में किसी कार्य से जाने वाले आम नागरिकों को यह देख कर आश्चर्य मिश्रित हर्ष की अनुभूति हो रही है ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी मैडम कल्पना ध्रुव जब नगर पालिका के सी एम ओ के प्रभार में थीं तब भी उन्होंने पुराने बस स्टैंड में अवैध कब्जों की तोड़फोड़ तथा दूध नदी के किनारे सफाई पर विशेष ध्यान दिया था और आम जनता की सराहना हासिल की थी। उस समय उन्होंने अवैध कब्जा धारी करोड़पतियों के भी पिछवाड़े जेसीबी से तोड़ दिए थे और किसी की भी कोई गलत सिफारिश सुनने से साफ इंकार कर दिया था । आम जनता का विचार है कि यदि कल्पना मैडम कुछ दिनों कांकेर रह गयीं तो शहर का नक्शा बदलते देर नहीं लगेगी।
प्रभारी सी.ई.ओ. डॉ.कल्पना ध्रुव ने जनपद पंचायत कार्यालय का किया कायाकल्प, स्वच्छता से जगमगाती जनपद पंचायत कांकेर
