प्रांतीय वॉच

एनएमडीसी परियोजना किरंदुल ने मिलन समारोह कर पत्रकारों को किया सम्मानित”

Share this

(किरंदुल ब्यूरो ) रामू राव |  लौह नगरी किरंदुल के एनएमडीसी परियोजना द्वारा किरंदुल के पत्रकारों को कोरोना वारियर्स के रुप में सम्मानित किया गया। देश के चौथा स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों द्वारा सदैव से ही प्रशासन व जनता के बीच कड़ी के रूप में काम किया जा रहा है। पत्रकार सच का आईना होता है। किरंदुल के पत्रकार भी लंबे समय से नगर की सभी छोटी-बड़ी घटनाओं को प्रमुखता से जनता के बीच में लाते रहे हैं। जिसमें शासन-प्रशासन द्वारा किए गए जनहित कार्य हो या फिर किसी भी तरीके का भ्रष्टाचार, लोगों तक निडरता से इन खबरों को लाते रहे हैं। किरंदुल के एनएमडीसी परियोजना अपने उत्पादन के साथ – साथ नगर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी बहुत से विकास कार्य को लंबे समय से करते आ रही है। उनके द्वारा किए गए जनहित कार्यों को हर पत्रकार अपनी खबरों के द्वारा जनता के समक्ष लाते रहे हैं। कोरोना काल में भी पत्रकारों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया था। जिसे देखते हुए एनएमडीसी परियोजना के अधिशासी निदेशक आर गोविंद राजन नगर के पत्रकारों को मिलन समारोह के रूप में आमंत्रित कर सभी को सम्मानित किया। जिसमें डीजीएम कार्मिक शुभाशीष चटर्जी एवं जीएम उत्पादन विनय कुमार के अलावा सभी एचओडी उपस्थित थे। मंच संचालन श्रीमान संजय पाटिल द्वारा किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री चटर्जी ने कहा कि एनएमडीसी परियोजना उत्पादन के साथ नगर विकास के कार्य करती आ रही है। जिसमें पत्रकारों का भी सहयोग सदासे बना रहता है। उनके सहयोग के लिए परियोजना के ईडी आर गोविंदराजन पत्रकारों से प्रत्यक्ष रूप से मिलकर उन्हें सम्मानित करना चाहते थे। परंतु कोरोना वैश्विक महामारी के कारण यह सुअवसर नहीं बन पा रहा था। इसलिए आज लंबे समय के बाद पत्रकारों का मिलन समारोह किया जा रहा है। अपने उद्बोधन में विनय कुमार ने कहा कि एनएमडीसी द्वारा किए गए बहुत सारे कार्य किरंदुल के अंदर ही खबर बनकर रह जाते हैं। हम पत्रकारों से चाहते हैं की एनएमडीसी द्वारा किए गए विकास कार्यों को अपने अपने माध्यम से भारत के कोने कोने तक पहुंचाने का प्रयास करें। अंत में आर गोविंदराजन ने कहा की हमें खुशी है कि आज सभी पत्रकार इस मिलन समारोह में उपस्थित हुए और हमें उनसे मिलने का मौका मिला हम चाहते हैं कि ऐसा मिलन समारोह वर्ष में दो बार परियोजना द्वारा किया जाएगा। जिसमें आपसी सहयोग से नगर विकास में किस तरह के योगदान हम दे सके, उस पर चर्चा किया जा सके। इस सम्मान समारोह में अधिशासी निदेशक द्वारा सभी पत्रकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में संजय पाटिल एवं पांडव का विशेष योगदान रहा आज के इस सम्मान समारोह में नगर के सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें राजेंद्र सक्सेना, रामकृष्ण बैरागी, शेखर दत्ता, संजीव दास, एच एस अजहर, शेख आजाद, रवि दुर्गा, निशू त्रिवेदी, अब्दुल हमीद सिद्दीकी, के रवि राव, के रघु राव, रामबाबू, अनिल सिंह भदोरिया आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे। सभी पत्रकारों की ओर से पत्रकार साथी राजेंद्र सक्सेना ने प्रबंधन को आश्वासन दिया कि नगर विकास के लिए हमारे सभी पत्रकार साथी आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेगी ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *