जानिसार अख्तर/ लखनपुर। दिल्ली के एचएमआर की टीम 27 दिसंबर दिन रविवार को लखनपुर पहुंच नगर के वार्ड नं 08 स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा ग्राम कटिण्दा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित अन्य 40 लोगों का एंटीबॉडी टेस्ट के लिए ब्लड के 50 सैम्पल लिए है। गौरतलब है कि एचएमआर की टीम सरगुजा जिले में एंटीबॉडी टेस्ट के ब्लड के 500 सेंपल लेकर जांच के लिए दिल्ली लेकर जाएंगे। उक्त जानकारी एचएमआर टीम के सदस्य नंदकुमार साहू के द्वारा दी गई है। इस दौरान उनके साथ RHO चक्रधर पटेल सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा।
दिल्ली की एच एम आर टीम लखनपुर पहुंच एंटीबॉडी टेस्ट के लिए ब्लड के 50 सैम्पल लिए

