संदीप दीक्षित/ बचेली/किरंदुल । बीटीओए के सभी सदस्यों और सुपर कमेटी के सहमति से 13 जनवरी 2021 को बीटीओए का चुनाव होना है. आपको बता दें कि बीटीओए में पिछले 3 सालों से चुनाव नहीं हुआ है और सुपर कमेटी के द्वारा ही इस संस्था को संचालित की जा रही थी जिसमे 13 जनवरी को होने जा रही चुनाव में नामांकन फ़ॉर्म शुल्क चुनाव संचालन कमेटी द्वारा शुरू कर दी गई हैं जिसमे अध्यक्ष पद के लिये नामांकन फॉर्म शुल्क राशि 5100/-, सचिव पद के लिये 5100/- एवं उपाध्यक्ष पद के लिये 3100/- व सह-सचिव पद के लिये 3100 /- और कोषाध्यक्ष की पद के लिये भी 3100 /- रुपये नामांकन फॉर्म के लिये उम्मीदवारो को शुल्क लगेगी. इस दौरान चुनाव संचालन कमेटी ने अपनी स्टेटमेंट जारी कर बताया कि प्रत्याशियों का यदि किसी प्रकार का देयक संस्था में बकाया है तो वह दिनांक 31/12/ 2020 को कार्यालयीन समय पर भुगतान करके कमेटी से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर ले अन्यथा किसी प्रकार का देयक बकाया होने पर प्रत्याशी को चुनाव लड़ने के लिए अपात्र घोषित कर दिया जाएगा.
बैलाडीला ट्रक आनर एसोसिएशन की चुनाव तिथि घोषित
