पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर के अमलीपदर क्षेत्र में इन दिनों अग्धन गुरूवार महालक्ष्मी पूजा का आयोजन धूमधाम के साथ एवं शोभा यात्रा निकालकर किया जा रहा है जहां गांव गांव भक्तो द्वारा माता की विशेष पूजा अर्चना का दौर जारी है। ग्राम अमलीपदर कुरलापारा में बुधवार को मां महालक्ष्मी ंकी मूर्ति स्थापित कर तीन दिनों तक विशेष पूजा अर्चना किया गया और आज शनिवार को ग्रामवासियों द्वारा गाजे बाजे के साथ महिलाओं द्वारा सिर पर कलश लेकर शोभा यात्रा निकाल मां लक्ष्मी की मूर्ति को तालाब मे विसर्जित किया गया। समिति के अध्यक्ष सदस्यों के द्वारा सरकार के सभी गाईड लाईन को ध्यान में रखते हुए सोसल डिस्टेंस के साथ तीन दिनों तक लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां कार्यक्रम में मुख्य रूप से मन्नू राम साहू, कुन्ती बाईं साहू, पंडित हीरुलाल त्रिपाठी के द्वारा विधि विधान से किया गया। श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस अघन गुरुवार महालक्ष्मी कार्यक्रम पूजा अर्चना से महालक्ष्मी जी अत्यंत खुश प्रसन्न होते हैं इसी दौरान कुरला पारा लक्ष्मी मंच से नगर भ्रमण अमली पदर बाजार चौक तक निकाला गया और निषाद पारा दरोगा तालाब में महालक्ष्मी जी के प्रतिमा को पूजा अर्चना कर अन्तिम रूप देकर विसर्जन किया गया। इस दौरान आयोजन में गौतम कुमार साहू, निर्भय नागेश, मनोज कुमार, डोमार साहू, बोधन नागेश, डिगने यादव, ताज मोहम्मद, गनेश निषाद, कृष्ण कुमार, कहर नागेश, पंच गोविंद नागेश, हेमलता धुव, डालिम साहू, यसोदा साहू, राधा नागेश, सीता सहित नगरवासियों का पूरा सहयोग मिला है।
फोटो:- मां महालक्ष्मी की मूर्ति का शोभा यात्रा के साथ तालाब मे किया गया विसर्जित।
शोभा यात्रा निकाल अमलीपदर में मां महालक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन
