प्रांतीय वॉच

ठंड में बेसहारो और गरीबो को ,समाज सेवी संगठन हिन्द सेना के द्वारा कम्बल और शाल वितरण किया गया

Share this

सन्नी खान/ बालोद : रास्ट्रहिट में समर्पित समाजसेवी संगठन हिन्द सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैध साहू के निर्देशानुसार कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष तरुण नाथ योगी के नेतृत्व में आज 25 दिसम्बर को ठंड के बढ़ते ठंड प्रभाव और शीत लहर को देखते हुए,गरीब परिवारो को कंबल व शाल वितरण किया गया। जिसमे गरीब मजदूर व असहाय ऐसे लोग को कम्बल व शाल वितरण किया गया,
कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष तरुण नाथ योगी ने कहा की ठंड में कुछ असहाय व बेसहारा लोगो की परेशानी को देख कर ही हमने यह कार्य करने का निर्णय लिया,वैसे भी हमारा संगठन सामाजिक कार्यो के लिए ही है,और इस तरह के सामाजिक काम आगे भी करते रहंगे,साथ ही साथ कोरोना का प्रभाव भी बढ़ता जा रहा ।
प्रदेश मंत्री अमजद चौहान ने कहा अभी और कार्य करना बाकी है ।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने कहा गरीबो का और समाज का सेवा करना ही हमारी संगठन काम है और हमारी संगठन हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहता है।
मजदूर यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रमोद सारडा ने कहा हम उन गरीबो और बेसहारो को जिसको आवयश्कता है,उन्हें मदद पहुचा रहे।
सभी ने आज संगठन के साथ मिलकर यह कार्य किया,जिस में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तरुण नाथ योगी,प्रदेश महामंत्री विजय हरदेल, प्रदेश मंत्री अमजद चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता अनीश राजपूत, संगठन मंत्री विशिष्ट साहू, युवा मोर्चा के नगर मंत्री करन सोनी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ,मजदूर यूनियन प्रदेश महामंत्री प्रमोद सारडा ,
और साथ मे बालोद के समाज सेवी एव वरिष्ठ पत्रकार सलीम चौहान, जहरुदिन कुरैशी,दैनिक छत्तीसगढ़ वाच न्यूज से सन्नी खान, राजेश तारम का अहम योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *