रवि सेन/ बागबाहरा। ब्लॉक मुख्यालय मे 25 दिसंबर को भाजपा जनो ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती पर स्थानीय शिशु मंदिर बागबाहरा के सभागार मे सुशासन दिवस के रूप मे मनाया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया । कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे चुन्नीलाल साहू , परेश बागबाहरा , प्रीतम सिंह दीवान , मोनिका साहू , नरेश चंद्राकर, नरेन्द्र चंद्राकर , प्रेम साहू , सागर चंद्राकर , पीलेश्वर पटेल , धरम दीवान जी उपस्थित थे । कार्यक्रम मे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने अटल जी के देश के प्रति योगदान को याद करते हुए उनकी जीवन के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया तथा भाजपा के विकास मे अटल बिहारी वाजपेयी के संघर्ष एवं योगदान को कार्यकर्ताओं को बताया । तत्पश्चात देश के किसानों को समर्पित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सम्बोधन को प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सुना । इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय माल्वे , लोचन पटेल , पूनम चंद्राकर , रामप्रसाद ठाकुर , मन्नू चंद्राकर , पप्पू चावला , सत्तू ताण्डी , चंद्रशेखर ध्रुव , अमरीका ध्रुव , जीत्तू सागर , हरमीत बग्गा , आबिद खान , दुर्गा वस्त्रकार , रफीक मेमन , भीखम ठाकुर , तुकाराम चंद्राकर , कन्हैया नायक , भोजनाथ देवांगन , गणेश कोसरिया , कल्पना सिन्हा , कु. डॉली ध्रुव , किशोर डहरवाल , डोमन साहू , महेंद्र गुप्ता , सिकंदर सोनवानी , आशीष पाण्डेय , पंकज जैन , पूरन , कीर्तन लाल साहू , जगन्नाथ ध्रुव , चमन विश्वकर्मा , नारायण ताण्डी , नीतेश पाण्डेय , संजय यादव , गणेश चंद्राकर , योगेश दीप , विजय शर्मा , घनश्याम धीवर , हिमांशु चंद्राकर आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम मे संचालन का कार्य बागबाहरा मंडल महामंत्री बाला चंद्राकर ने किया ।
बागबहरा में भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप मे मनाई गई

