प्रांतीय वॉच

छुईखदान पुलिस अपराध रोकने एक्सन मोड़ पर… सट्टा व्यवसाई लगे जुगाड़ में…

Share this

अनलि त्रिपाठी / छुईखदान। छुईखदान में सट्टा खाईवाल इन दोनों कुछ परेशान नजर आ रहे हैं सट्टा व्यवसाय पूर्ण रुप से बंद करने हैं डीआईजी व एसपी के निर्देश के बाद छुईखदान में पदस्थ टी आई रामेश्वर देशमुख अपने अधिकारियों को कहना मानते हुए वह अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए जुआ सट्टा पूर्ण रुप से बंद करने का प्रयास करते हुए इन दिनों सट्टा बंद करा दिया है वहीं दूसरी ओर सट्टा खिलाने वाली है खाईवाल राजनीतिक जोड़-तोड़ में लग गए हैं ताकि नेताओं के संरक्षण में पुलिस विभाग से मौन स्वीकृति लेने का प्रयासरत है इस संबंध में चर्चा बाजार में गर्म जोश के साथ चल रहा है एक और सट्टा व्यवसाई लखपति से करोड़पति बनने का प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर अधिकांश व्यक्ति सट्टा चालू होने पर इसकी शिकायत पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से करने से पीछे हटने को तैयार नहीं है देखना है पुलिस विभाग किस हद तक इसलिए सफलता प्राप्त कर सकते हैं मिली जानकारी के अनुसार विगत सप्ताह मानपुर में जो हत्या ठेकेदार की की गई उसमें पुलिस विभाग को सफलता मिलने के बाद नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के आम जनता वर्तमान समय में पुलिस विभाग से खुश है यह स्थिति भविष्य में क्या होगी उसका इंतजार है अभी तक पुलिस विभाग द्वारा सट्टा पट्टी लिखने वालों को केस बनाने के नाम से पकड़ा जाता था अभी तक खाईवाल को ना पकडऩे के कारण दिन प्रतिदिन यहां हाई वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है यदि इनके आय के स्रोत की सूक्ष्मता से जांच की जाए तो पता चलेगा इनका ध्यान सट्टे से कैसे प्राप्त हुआ यह एक जांच का विषय है इन दिनों नगर में सट्टा बंद होने से आम जनमानस बहुत खुश है कारण सट्टा व्यवसाय के कारण पढऩे वाले बच्चे बुजुर्ग पेंशनर गरीब व्यक्ति एक के आठ के चक्कर में अपनी गाढ़ी कमाई को बैठते हैं इससे नगर व आसपास चोरी करने का दबाव नहीं बढ़ पाएगा आगे भविष्य में समय बताएगा सट्टा चलता है या बंद रहेगा इसका निर्णय टीआई को करना है यदि पुलिस विभाग अपनी जवाबदारी का निर्वाहन भली-भांति करता है तो निश्चय ही यह एक सुखद निर्णय होगा और सट्टा जड़ से समाप्त हो जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *