- मांग नहीं माने जाने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : दिनांक 24.12.2020 को प्रांतीय आह्वान पर जनपद कसडोल के पंचायत सचिवों अपने 1 सूत्रीय मांग – परिवीक्षा अवधि 2 वर्ष पश्चात शासकीय करण करने को लेकर अनु विभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम रैली निकाल कर ज्ञापन दिया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पचायत सचिवों के मागो के सबंध में कोई ठोस पहल नहीं किये जाने पर दिनांक 26.12. 2020 से अनिश्चित कालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल किया जायेगा एवं आर पार की लड़ाई होगी। जनपद इकाई पंचायत सचिव संघ कसडोल के ब्लॉक एवं जिला अध्यक्ष श्री कामता प्रसाद साहू, कार्य.अध्यक्ष श्री चैतराम टण्डन कमल नारायण पैकरा, गुलाब पटेल, कोषाध्यक्ष श्री ज्ञानचंद नायक, सचिव श्री शिवकुमार साहू एवं कसडोल जनपद के समस्त सचिव आज की रैली में उपस्थित रहे।