- ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष कश्यप की अगुवाई में बिलासपुर डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को सौंपा गया ज्ञापन
भरत मिश्रा/चिरमिरी । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के तत्वावधान में कोरोना महामारी के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा बंद की गई चिरमिरी-बिलासपुर, बिलासपुर चिरमिरी, चिरमिरी-चंदिया, चंदिया चिरमिरी, चिरमिरी-रीवा की ट्रेनों को जल्द चालू कराने डीआरएम (बिलासपुर मंडल) के नाम का ज्ञापन स्टेशन मास्टर चिरमिरी को सौंपा गया है। सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि अब कोरोना वायरस और लोगों की दिनचर्या लगभग सामान्य हो चुकी है। पूरे देश में कई ट्रेनों को चालू कर दिया गया है। उपरोक्त ट्रेनों के लिए पहले भी ज्ञापन दिया जा चुका है। लोगों की परेशानी को देखते हुए चिरमिरी-बिलासपुर ट्रेन क्रमांक 58220,बिलासपुर- चिरमिरी 58219, चिरमिरी-चंदिया 58221, चिरमिरी 51753 व चिरमिरी-रीवा 51754 की ट्रेनों को जल्द शुरू करने की जरूरत है। ज्ञापन में कमेटी के सदस्यों ने स्पष्ट किया है कि यदि 15 दिनों के अंदर इन ट्रेनों का शुरू नहीं किया गया तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरना-प्रदर्शन और रेल रोको आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी। इसकी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, नगर पालिक निगम सभापति गायत्री बिरहा, प्रदीप प्रधान वरुण शर्मा, रवि बिरहा, प्रदीप प्रधान, मनोज जैन, निसार अहमद, समसुद्दीन, ओमप्रकाश प्रीतम, मुक्तेश्वर कुशवाहा, श्रीमती नीता डे, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहें।