प्रांतीय वॉच

खेलों में भी ऊँचा मुकाम हासिल किया जा सकता है : संजय नेताम

Share this
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सगड़ा में नव युवा समिति के तत्वावधान में आयोजित शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के करकमलों से हुआ। इस दौरान उद्घाटन मैच के लिए उपस्थित क्रिकेट टीमों और आयोजक समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हम चाहें तो प्रत्येक क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं।उत्कृष्ट प्रदर्शन और परिश्रम कर खेलों में भी ऊँचा मुकाम हासिल कर सकते हैं।हमें अपनी सफलता के लिए प्रत्येक क्षेत्रों में कड़ी मेहनत और प्रतिस्पर्धा से होकर गुजरनी पड़ती है क्योंकि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। उन्होंने प्रतिभागी टीमों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मैनपुर विकासखंड के सरपँच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष एवं गोहरापदर के उपसरपंच अल्तमश खान,युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज पांडे,एनएसयूआई अध्यक्ष धर्मेंद्र बघेल,अजय दीवान,जुगेश्वर जगत,राजेश जगत,नुर्तन यादव सहित आयोजक समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *