अनलि त्रिपाठी / छुईखदान। छुईखदान नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग भगवान भरोसे चल रहा है। आश्चर्य व खेद का विषय है शिकायत रजिस्टर में शिकायत दर्ज होने के 10 दिनों के बाद भी कार्यवाही नहीं होती शासकीय महाविद्यालय छुईखदान के सामने आमगांव वाले मार्ग में एक विद्युत पोल टूटने के कगार पर है यदा-कदा यदि वो टूट जाता है तो उस खंभे के समीप दूसरा जो खंबा में तार है उससे टकराने के बाद आग लग सकती है और आसपास मोटर पंप चलने की संभावना है इससे बहुत बड़ी दुर्घटना कभी भी घट सकती है इस बात की जानकारी देने के बाद भी विद्युत विभाग इस बहुत बड़ी समस्या को हल करने के बजाएं शायद दुर्घटना का इंतजार कर रहा है
विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था से नागरिक परेशान, शिकायत के बाद नहीं हो रहा समस्या का समाधान
