अक्कू रिजवी/ कांकेर : राज्य सरकार द्वारा अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामों को मुख्य मार्ग से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, जिससे आमजनों को शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सके। जिले के अंदरूनी क्षेत्रांे के सड़कों में भी पुल-पुलियों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे उस क्षेत्र के ग्रामीणजन अब आसानी से ब्लाॅक, तहसील व जिला मुख्यालय तक पहुंचकर सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। अंदरूनी क्षेत्रों के सड़कों में पुल-पुलियों का निर्माण नहीं हो पाने के कारण ग्रामीणों को बरसात के दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब नदी-नालों में पुल निर्माण हो जाने से मजरा-टोला भी मुख्य मार्ग से जुड़ रहे हंै तथा लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही है। कांकेर तहसील के ग्राम कुलगांव के आवासपारा मार्ग में घोड़ाझार नाला पर 702 लाख 28 हजार रूपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया गया है, इस उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होने से क्षेत्र के लगभग 15 हजार की आबादी लाभान्वित हो रही है। उच्च स्तरीय पुल बनने से कुलगांव, लिलेगांेदी, इच्छापुर, आतुरगांव, पत्थर्री, देवकोंगेरा, व्यासकांेगेरा, गोबर्धन, जीवलामारी एवं आमाझोला के ग्रामीणों को आवागमन के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य एवं व्यवसाय के दृष्टि से लाभ मिलेगा। पुल के निर्माण होने से उस क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है और उन्हें आने-जाने में सुविधा हो रही है, अब वे आसानी से जिला मुख्यालय कांकेर पहुंचकर विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। घोड़ाझार नाला में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होने से उस क्षेत्र के जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है।
उच्च स्तरीय पुल निर्माण से जिला मुख्यालय तक पहुंचने में ग्रामीणों को हो रही सुविधा
