जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर क्षेत्र के भड़ेसर गांव के धान खरीदी केंद्र में धान तौल करने भारी गड़बड़ी उजागर हुई है. एसडीएम मेनका प्रधान और तहसीलदार प्रकाश साहू की टीम ने भड़ेसर केंद्र में जांच की तो डेढ़ से 2 किलो अधिक धान तौल करते पाया गया. खरीदी के बाद स्टैकिंग किए गए धान के वजन में कमी मिली है. साथ ही, ऐसे भी किसान धान लेकर पहुंचे मिले, जिनका टोकन ही नहीं कटा है, वहीं टोकन जिस किसान के नाम पर है, उसके टोकन पर दूसरे किसान धान बेचते मिले. इस गड़बड़ी के मामले में पंचनामा बनाया गया है और कार्रवाई के लिए भेजा गया है. एसडीएम मेनका प्रधान ने बताया कि भड़ेसर में धान खरीदी प्रभारी रवि राठौर है, जिसके द्वारा धान खरीदी में गड़बड़ी करते पाया गया है. मामले में कार्रवाई की जाएगी.
- ← पढ़ने लगी कड़ाके की ठंड, अंंगीठी, गोरसी का ले रहे सहारा
- दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बोले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष →