प्रांतीय वॉच

क्लेक्टर श्याम धावड़े ने विभिन्न धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया

Share this
  • धान उठाव की आवश्यकता को देखते हुए विपणन अधिकारी को तत्काल उठाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए

आफताब आलम/ बलरामपुर : राज्य शासन के मंशानुरूप जिले के किसानों से खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। धान खरीदी की प्रक्रिया सुचारू रूप से हो तथा वास्तविक किसानों से ही धान खरीदी की जाए, इस आशय से क्लेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विभिन्न धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने विकासखंड वाड्रफनगर के डोंगरो, बड़कागांव, बरतीकला उपार्जन केंद्रों में धान विक्रय करने पहुंचे कृषकों से बात कर उनके अनुभवों के बारे में जाना तथा उन्हें कोई परेशानी हो रही है या नहीं इसकी जानकारी ली। कलेक्टर ने नमी मापक यंत्र से धान के नमी की जांच की तथा धान से भरे बोरे की तौल मशीन में माप की। बोरे में तय मात्रा में धान का भराव हो तथा नमी का मापन कर नमी रहित धान खरीदने के निर्देश समिति प्रबंधकों को दिए। कलेक्टर ने विपणन अधिकारी को उपार्जन केन्द्रों से शीघ्र धान उठाव करने को कहा।
विकासखंड वाड्रफनगर के धान खरीदी केन्द्र डोंगरो पहुंचकर उन्होंने समिति प्रबंधक से किसानों की संख्या तथा अब तक खरीदे गए धान की मात्रा की जानकारी ली। डोंगरो उपार्जन केन्द्र में धान विक्रय करने पहुंचे रामपुर के रामसाय से बात करते हुए कलेक्टर उनके जमीन तथा विक्रय किये गए धान एवं टोकन काटने में दिक्कत तो नही है इस संबंध में पूछा। डोंगरो धान उपार्जन में कलेक्टर की उपस्थिति में कृषकों ने गौठान के लिए पैरादान भी किया। कलेक्टर ने पैरादान कर रहे कृषकों की सराहना करते हुए अन्य कृषकों को भी प्रोत्साहित करने को कहा ताकि कृषक अधिक से अधिक पैरादान करें। इसके पश्चात कलेक्टर श्री धावड़े ने धान उपार्जन केन्द्र बड़कागांव का निरीक्षण किया। उन्होंने समिति प्रबंधक से चर्चा कर समस्त बारदानों में स्टैंसिल सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर श्री धावड़े ने धान की गुणवत्ता तथा नमी की जांच की तथा तय मात्रा में बारदानों में धान भराव करने के निर्देश दिए। धान बेचने आए कृषकों से बात करते हुए कलेक्टर ने उनके ऋण पुस्तिका का अवलोकन कर किसी भी रूप में इसका दुरूपयोग न होने की बात कही। बिचौलिए तथा कोचिये अपना धान न खपा पाए, इसके लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने धान खरीदी केन्द्र बरतीकला का भी निरीक्षण किया। केन्द्र में धान उठाव की आवश्यकता को देखते हुए विपणन अधिकारी को तत्काल उठाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान बेचने आये किसानों से चर्चा कर व्यवस्था की जानकारी लेकर समिति प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री विशाल कुमार महाराणा, डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, तहसीलदार श्री विनीत सिंह, खाद्य अधिकारी श्री काम्टे, जिला विपणन अधिकारी श्री विश्वकर्मा सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *