जांजगीर-चाम्पा : बाराद्वार के मुख्य मार्ग में ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में महिला को गम्भीर चोट आई है. महिला का एक पैर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. घटना की सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए चाम्पा के अस्पताल लेकर गई. यहां से हालत गम्भीर होने पर महिला को बिलासपुर रेफर किया गया है.
बाराद्वार थाने के टीआई देवेश राठौर ने बताया कि घायल महिला का नाम वृंदा आजाद है, भोजपुर चाम्पा की रहने वाली है, जो सक्ती से बाराद्वार की ओर आ रही थी. इस बीच बाराद्वार के जैजैपुर चौक के पास स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में महिला गम्भीर रूप से घायल हुई है. मामले में पुलिस की जांच चल रही है.