- पुलिस ने सीसी टीवी में कैद बदमाश की तस्वीर जारी की, पुलिस के लंबे हाथ से बदमाश दूर, लोगों में नाराजगी
जांजगीर-चाम्पा : अकलतरा स्थित जैन मंदिर में मूर्ति, क्षत्र और दानपेटी में रखे 2 लाख रुपये की चोरी का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने विधानसभा में मुद्दा उठाया है, वहीं चोरों का सुराग नहीं लगने के बाद जैन समाज और स्थानीय लोगों द्वारा आंदोलन करने की तैयारी है. दूसरी ओर चोरों का सुराग बताने वालों को जैन समाज ने 51 हजार और पुलिस विभाग 5 हजार ईनाम देने की घोषणा की है, साथ ही जैन समाज ने चोरी गई मूर्ति और क्षत्र की तस्वीर भी जारी किया है. चोरी करते बदमाश, सीसी टीवी में भी कैद हुआ है.
दरअसल, 17 दिसम्बर की रात अकलतरा के जैन मंदिर में चोरी की घटना हुई. इसके बाद 4 दिनों तक पुलिस, जब कोई सुराग नहीं लगा सकी तो जैन समाज ने अकलतरा में मौन रैली निकाली और फिर जांजगीर में कलेक्टरेट पहुंचकर घेराव किया. यहां कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा गया. चोरों का पता नहीं चलने पर अकलतरा बन्द की भी चेतावनी दी गई है.
पुलिस का कहना है कि सीसी फुटेज के आधार पर और मुखबिर के माध्यम से जांच कर पतासाजी की जा रही है. आरोपी चोर की तस्वीर भी जारी किया गया है. मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और चोरी के मामले में सुराग लगाने जुटी है.