खेमराज/ सिमगा : तिल्दा रोड सिमगा में आज किरन पेट्रोल पंप जितेंद्र बंजारे का पंप उद्घाटन समारोह में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी एवं अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू आज उद्घाटन करने पहुंचे रायपुर रोड ताज ढाबा से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यकर्ता आतिशबाजी के साथ मोटरसाइकिल रैली निकालकर जोगी जी का स्वागत करते हुए एवं प्रदीप साहू रैली में स्वयं मोटरसाइकिल चलाते हुए तिल्दा रोड सिमगा के किरन पेट्रोल पंप पहुंचे किरन बंजारे का बर्थडे केक काटकर जन्मदिन मनाया वही इस अवसर पर पेट्रोल पंप का उद्घाटन समारोह रखा था। उद्घाटन समारोह के बाद विश्राम गृह पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक कार्य के बारे में चर्चा किया। इस अवसर पर गजरू सेन, जितेंद्र बंजारे, खेमराज घिदोडे, जिनेंद्र भारती, अर्जुन, आकाश, महेश, एवं सरपंच जनपद सदस्य सहित उपस्थित रहे।
- ← तेलंगाना माओवादी डीव्हीसी टीम मेंबर सहित दो माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
- राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिली अतिरिक्त राशि, बन रही है किसानों के समृद्वि का जरिया →