- मनकेशरी में रंगमंच निर्माण में भ्रष्टाचार, जिम्मेदार कौन ?
जबकि रंगमंच भवन का निर्माण उसी पंचायत के उपसरपंच के द्वारा किया जा रहा है
अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर से लगे हुए जाने-माने ग्राम पंचायत मनकेशरी का रंगमंच निर्माण का मामला एक बार पुनः सुर्खियों में है । काफी लंबा समय बीत जाने के बाद भी रंगमंच आज भी अधूरा ही दिखाई देता है। उसकी फाउंडेशन जरूर तैयार दिख रही है लेकिन आगे का काम अधूरा है । जबकि यह 1,71,000 रु, का प्रोजेक्ट है, जिसका पैसा सरकार द्वारा जनपद के माध्यम से दिया जा चुका है, इसके बावजूद निर्माण अधूरा रहना अजीब लगता है । इस संबंध में सरपंच तथा उप सरपंच एवं सचिव द्वारा एक दूसरे पर दोषारोपण किया जा रहा है। सरपंच एक महिला हैं जिन्होंने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि पैसा हमने सचिव को दे दिया है और वही निर्माण के लिए जिम्मेदार है । गांव वालों का कहना है कि उपसरपंच की नीयत एक लाख 71 हजार की रकम पर खराब है और वह बहानेबाजी कर रहा है। उपसरपंच खुद ठेकेदारी कर रहा है क्योंकि ठेकेदारी में ही हेराफेरी ही संभावना अधिक रहती है । दूसरी और गांव वालों का कहना है कि उपसरपंच भ्रष्टाचार करने के चक्कर में है इसीलिए काम रुका हुआ है सचिव स्वीकार करते हैं कि जनपद के मद से पैसा मिल चुका है और निर्माण कार्य जारी है । हमारे प्रतिनिधि ने जब स्थल निरीक्षण किया तो पाया कि रंगमंच जहां बन रहा है ,उसके ऊपर से बिजली का तार गुजरता है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के तार को वहां से हटाकर व्यवस्थित करने हेतु बिजली वाले साहब से कई बार संपर्क किया गया किंतु वह थोड़े से काम के लिए लंबे अरसे से घुमा रहे हैं । ग्राम वासियों के इस कथन में सच्चाई प्रतीत होती है और लगता है कि इसी बहाने से रंगमंच निर्माण का कार्य आराम से टाल दिया गया है । विद्युत विभाग को चाहिए कि रंगमंच के ऊपर से जाने वाले तार को व्यवस्थित करें ताकि रंगमंच का काम लटका कर रखने वालों के पास कोई बहाना ना बचे अन्यथा इस मामले में निश्चित रूप से भ्रष्टाचारियों को बंदर बंटवारे का मौका भरपूर मिल जाएगा।