प्रांतीय वॉच

मैनपुर में पड़ने लगी जोरदार ठंड, पैरावट मे जमने लगी बर्फ सिहर रहे लोग

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : आदिवासी वनांचल मैनपुर क्षेत्र मे पिछले चार दिनो से तापमान गिरते जा रहा है, ठंड के कहर से सुबह के दौरान खेतो, बाड़ीयो पैरावट में बर्फ की चादर बिछे आसानी से देखी जा सकती है, भारी ठंड के चलते अलसुबह सैर सपाटा करने वालो की संख्या कम हो गई है, पिछले चार दिनो से वनांचल मैनपुर क्षेत्र मे मौसम के साफ होते ही ठंड ने जबरदस्त दस्तक दे दी है सुबह और शाम को ठंड ठिठुरन पैदा करने लगी है, शाम और सुबह ग्रामीण क्षेत्रो मे लोगो को अलाव जलाकर आग सेंकते आसानी से देखा जा सकता है, बदली और मौसम खराबी के चलते ठंड गायब हो गई थी लेकिन अब मौसम के साफ हो जाने से मैनपुर क्षेत्र में ठंड ने दस्तक दी है ठंड के चलते लोग सुबह से शाम रात तक जॉकेट, स्वेटर, गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे है तो रात के समय ठंड बढ़ने से नगर व ग्रामीण क्षेत्र के चौक-चौराहो में लोगो को लकड़ी का अलाव अंगेठी जलाकर तापते देखा जा रहा है वहीं मोटरसाइकल में सफर करने वाले लोग सुबह और शाम रात को सफर करने से बच रहे है। मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र सरई के घने जंगलो से घिरा क्षेत्र है इसलिए इस क्षेत्र मे ठंड कड़ाके की पड़ती है लेकिन पिछले तीन दिनो से ठंड ने जमकर कहर बरपाया है, महज 8 बजते ही रात से नगर व क्षेत्र सूनी नजर आती है लोग ठंड से बचने घरो मे रहना ज्यादा पसंद कर रहे है बहुत जरूरी कार्य पर ही रात के समय लोग निकल रहे है तो वहीं क्षेत्र के पहाड़ी पर बसे ग्राम ताराझर, कुर्रूपानी, आमामोरा, ओड़ मे सुबह भारी ठंड से चारो तरफ घांस मे बर्फ की चादर सी दिखाई देती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *