- साफ-सफाई व व्यवस्थाओं की सराहना
प्रकाश नाग/ केशकाल : कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मंगलवार को केशकाल क्षेत्र के दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने केशकाल थाना पहुंच कर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर के चारों ओर साफ सफाई व व्यवस्थाओं की सराहना भी किया। साथ ही उन्होंने आरक्षकों से फ़ास्ट रायफल लोडिंग का टास्क भी दिया था जिसमें सबसे तेज रायफल लोडिंग करने वाले 4 आरक्षकों का नाम एसपी ने पुरुस्कार राशि के लिए स्वयं मनोनीत किया है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी इन दिनों लगातार दौरे पर हैं तथा जिले के सभी थाना/चौकी का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को एसपी ने केशकाल थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया, इस दौरान एसपी ने थाना परिसर की व्यवस्था व साफ सफाई की सराहना की तथा एसडीओपी अमित पटेल और पुलिस स्टाफ को थाना के पुराने व लंबित प्रकरणों को साल के अंत तक जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु आदेशित किया। इसी के साथ एसपी ने आरक्षकों से फ़ास्ट रायफल लोडिंग का टास्क दिया इसमें सबसे तेज रायफल लोडिंग करने वाले 4 आरक्षकों नाम एसपी ने स्वयं पुरुस्कार राशि देने के लिए मनोनीत किया है।