Sunday, January 18, 2026
Latest:
प्रांतीय वॉच

वार्ड पार्षद के शिकायत को संज्ञान में लेकर महापौर जानकी पहुँची निर्माण स्थल मालीपारा

Share this
  • निर्माण कार्य मे अनियमितता बर्दास्त नहीं – विकास
आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : नगर निगम की महापौर अपने मंत्रिमंडल के सदस्य के साथ वार्ड क्रमांक 48 के पार्षद द्वारा दिए गए आवेदन अंतर्गत निर्माण कार्यों में अनियमितता एवं गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य जो ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है स्थल का औचक निरीक्षण करने पहुँची एवं निगमायुक्त को उक्त ठेकेदार एवम अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया। ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 40 बोइरदादर माली पारा तलाब के ऊपर सीसी नाली निर्माण एवं कलवर्ट के घटिया निर्माण की शिकायत वार्ड पार्षद सुनीता महेश शुक्ला ने कलेक्टर समेत महापौर ,आयुक्त, सभापति, नगरी निकाय बिलासपुर एवं रायपुर तथा मुख्य सचिव नगरी निकाय रायपुर से की है जिसे संज्ञान में लेकर निगम की महापौर जानकी काटजू एवं एमआईसी सदस्य लोक निर्माण विभाग प्रभारी विकास ठेठवार द्वारा निरीक्षण किया गया प्रथम दृष्टया वस्तु स्थिति में वार्ड पार्षद की शिकायत सही निकली महापौर ने त्वरित कार्यवाही हेतु निगम के आयुक्त अभिषेक गुप्ता को निर्देशित किया कि अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी ठेकेदार टाइम कीपर पर सख्त कार्यवाही करे,एवम निर्माण कार्य में गुणवत्ता लाये।
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महेश शुक्ला ने स्थल निरीक्षण कराते हुए पुनः अवगत कराया कि ठेकेदार आनंद गर्ग शांति कंस्ट्रक्शन के द्वारा नाली एवं कलवर्ट का निर्माण किया जा रहा है नीचे में बेश नहीं किया गया है ,छड़ की क्वांटिटी कम की गई है, ढलाई कार्य हाथ से किया गया है, मिक्सर मशीन एवं वाइब्रेट मशीन का उपयोग नहीं किया गया है, पानी की क्यूरिंग 1 दिन भी नहीं की गई और ना ही पार्षद को निर्माण और ढलाई  की जानकारी दी गई, सब इंजीनियर को अवगत कराने पर भी उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। ठेकेदार एवं संबंधित इंजीनियर द्वारा अधिकारी से मिलकर धांधली भी की गई है कल्वर्ट की चौड़ाई और गहराई भी स्टीमेट के हिसाब से पूरा नहीं किया गया है कुल मिलाकर कार्य गुणवत्ताविहीन हुआ है इसलिये ठेकेदार और अधिकारी पर कार्यवाही जनहित को देखते हुए न्यायोचित होगा।निगम की महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया निर्माण में अनियमितता नजर आई ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।  लोक निर्माण विभाग प्रभारी विकास ठेठवार ने बताया कि शहर सरकार एवं मंत्रिमंडल को यह कदापि स्वीकार्य नहीं होगी कि, शहर में चल रहे निर्माण कार्य जिसे शहर की व्यवस्था बनाने हेतु की जाती है उस पर लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी,मैं प्रभारी हूं ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी पर अवश्य एक्शन लिया जाएगा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *