प्रांतीय वॉच

बागबाहरा में गायत्री शक्तिपीठ आयोजित

Share this

रवि सेन/ बागबाहरा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुज हरिद्वार के तत्वावधान, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ छ.ग के कुशल मार्गदर्शन में विकास खण्ड स्तरीय युवा जागरण सशक्तिकरण ,स्वर्ण जयंती वर्ष 2021 के लक्ष्य की पूर्ति हेतु एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ बागबाहरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुदेव,गायत्री माता के समक्ष दीप प्रज्वलन प्रांतीय प्रतिनिधि द्वय श्री सी.आर.यादव, अशोक कौशिक द्वारा किया गया। हर हर गंगे -घर घर गंगे, गायत्री एक अदभुत संयोग आपके द्वार-पहुँचा हरिद्वार युवा संगठन की आवश्यकता, एवम संगठन की महत्ता पर उद्बोधन देते हुये ,श्री सी,आर यादव ने बताया कि वर्तमान समय मे युवा शक्ति अपनी दशा और दिशा दोनों से भटक गये है,आवश्यकता है,अपनी खोई हुई शक्ति को पहचानने की,आत्मबल,और आत्म साहस को जगाने की थके मन और हारे शरीर से कोई भी व्यक्ति युवा नही हो सकता ,महाकुंभ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुवे उन्होंने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा पवित्र गंगा जल,10 लाख नये देव् परिवार मे 14जनवरी 2021 से 27 अप्रैल 2021 की तिथि में देवस्थापना के साथ सम्पन्न होने जा रहे है,साथ ही शांतिकुंज की 50 वा वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष की उद्घोषणा इस तिथि के साथ सम्पन्न हो रहे है। उद्बोदन की विशेष श्रृंखला मे प्रांतीय प्रतिनिधि अशोक कौशिक द्वारा हम कौन,गुरु कौन बिंदु पर बहुत ही गहराई के साथ गुरु तत्वों को सम्बोधित किया गया तथापि,नये पुराने युवा मंडल ,महिला मंडल शक्तिपीठ ,प्रज्ञापीठ, प्रज्ञा मण्डल के कार्य छेत्र एवम विभिन्न आंदोलनों की जानकारी के साथ सभी बिंदुओं परआपके द्वारा गहन समीक्षा किया गया। कार्यक्रम में पूरे विकास खण्ड के दूरस्थ अंचलो से युवा कार्यकर्ता,भाई /बहिनो के साथ सभी वरिष्ठों जनों की उपस्थिति वन्दनीय रहा।कार्यक्रम में श्री नाथू राम चंद्राकर, रामकुमार देवांगन,महेंद्र ठाकुर,अक्षयसाहू, तुका राम साहू,ओम कुमार दीवान,,ईश्वर दीवान,मदन पटेल,दयालु निर्मलकर, डॉ चमन साहू,तेजस्वी चन्द्राकर,उमेद साहू, नारायण अडील,सोहन पटेल ,डेरहा राम साहू ,रोशन ठाकुर दीपक भाले,वासुदेव भाले, विश्वनाथ राणा सिद्धार्थ साहू,सहित श्रीमती नीरा दीवान,रानू,दिव्यानि ठाकुर ललिता साहू ,कुमारी साहू, किरण भाले, किरण साहू,प्रेमिन यादव, परिब्राजक मानस यादव के साथ ट्स्र्ट मण्डल का सहयोग व उपस्थिति वन्दनीय रहा।कार्यक्रम का कुशल संचालन ब्लाक समन्यक नारायण पटेल,एवम आभार प्रदर्शन जिला प्रतिनिधि, युवा ब्लाक समन्वयक रामाधीन यादव द्वारा किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *