प्रांतीय वॉच

14 दिनों के भीतर मंदिर समेत एटीएम व रेलवे कॉलोनी में चोरी की वारदातें, सभी ऐसे एरिया में जहां चहलकदमी के बावजूद दिया अंजाम। चोरों तक नहीं पहुंच पाई पुलिस

Share this

तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ । पुलिस पेट्रोलिंग के दावों के बीच षहर में चोरी की वारदातें बढ़ रही है। 14 दिनों के भीतर मंदिर समेत एटीएम व रेलवे कॉलोनी जैसे रिहायषी इलाकों में वारदातों को अंजाम दिया गया। इन चोरों तक पुलिस अब तक नहीं पहुंच पाई है। सीधे तौर पर पुलिस की नाकामी के चलतें ही षहर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। क्योंकि वारदात वालें सभी एरिया में चहलकदमी व सुरक्षा के इंतजाम होनें के बावजूद बेखौफ अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में आनें के बाद भी आरोपी अब तक पकड़ से बाहर है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़नें का केवल खोखला दावा कर रही है। क्योंकि उपर मां बम्लेष्वरी पहाड़ी स्थित नाग मंदिर के दान पेटी को तोड़कर नगदी रकम लेकर चोर फरार हो गया। वारदात को बीतें 15 दिनों से अधिक समय होनें के बावजूद पुलिस के हाथ खाली ही है। इसी बीच रेलवे टिकट काउंटर के एटीएम में चोरी का प्रयास व रेलवे कॉलोनी के क्वार्टरों व चौक के दुकानों में तालें टूटनें की घटना हो गई। 14 दिनों के भीतर हुई वारदात स्थल सभी रिहायषी व सुरक्षा संसाधनों से लैस है। इसके बावजूद वारदात को बेखौफ अंजाम देकर आरोपी भाग निकलें। षहर में बढ़तें चोरी के वारदातों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। साथ ही सुरक्षा के लिए लगाएं गए सीसीटीवी कैमरें भी बंद हालत में है। वहीं पुलिस तक चोरों के फुटेज पहुंचनें के बावजूद अब तक हाथ खाली ही है। इससें लोगों में भय देखा जा रहा है। पेट्रोलिंग का दावा खोखला ही साबित हो रहा है।
इन वारदात स्थलों से समझिए कि सुरक्षा संसाधन के बावजूद दिया अंजाम
नाग मंदिर के दान पेटी से नगदी पार- उपर पहाड़ी स्थित नाग मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़कर सारें नगदी को चोर बेखौफ ले गया। सीसीटीवी में उसकी सारी हरकत कैद हो गई है और जिस तरह से उसनें चोरी को अंजाम दिया है, उससें लग रहा है कि चोर जानकार है। इसलिए वह मंदिर के भीतर कैमरे लगें होनें के बावजूद करीब 8 मिनट तक पेटी के तालें तोड़कर उसमें रखी रकम को समेटकर ले गया। रात 2 बजें के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। जबकि सुरक्षा के लिए मंदिर ट्रस्ट के चौकीदार व पुलिस जवान तैनात होनें के बाद भी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया।
रेलवे टिकट काउंटर के एटीएम में तोड़-फोड़ः 17 दिसंबर की रात एक युवक ने रेलवे टिकट काउंटर परिसर स्थित एसबीआई एटीएम में चोरी का प्रयास किया। उसकी पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है। जब वह चोरी में सफल नहीं हो सका तो मषीन में तोड़-फोड़ करके भाग निकला। टिकट काउंटर परिसर में जीआरपी व आरपीएफ के जवान भी समय-समय पर पेट्रोलिंग करनें पहुंचतें है। वहीं परिसर पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से लैस है। इसके बाद भी चोर ने चोरी का असफल प्रयास किया और न तो पुलिस पहुंची और न ही रेलवे के आला-अफसरों की नजर पड़ी। वारदात के बाद पुलिस ने केवल एफआईआर दर्ज किया। आरोपी का सुराग नहीं लग पाया है।
क्वार्टर व चौक के दुकानों में सेंधमारीः रेलवे चौक व रेलवे कॉलोनी के र्क्वाटर में एक ही रात में चोरी की घटनाएं हुई। चौक के रवि साइकिल स्टोर्स, संत मोबाईल व अज्जू मोबाईल के दुकानों के तालें टूटे मिलें। इसी तरह रेलकर्मी एमएल उइके, दीपक कुमार, अनुराधा वर्मा के क्वार्टरों में भी चोरी की वारदात को अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया और फरार हो गए। रेलवे चौक में सीसीटीवी कैमरे तो लगें हुए है, लेकिन देख-रेख के अभाव में बंद हो चुका है। पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी भी चौक में कई घंटों तक खड़ी रहती है और चहलकदमी होनें के बावजूद चोरों ने एक ही रात में चोरी की वारदातों को अंजाम दे दिया।
थानें में एक के बाद एक पुलिस वालें हो रहे पॉजिटिव- पुलिस थाना में कोरोना संक्रमण की चपेट में जवान आ रहे है। टीआई अलेक्जेंडर किरो के पॉजिटिव होनें के बाद अन्य जवानों ने भी टेस्ट कराया। जिसके बाद एक के बाद एक जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। वहीं इसके पहलें भी कई पुलिसकर्मी टाइफाइड व मलेरिया से पीड़ित होनें की वजह से पहलें ही अवकाष पर चल रहे है। थाना में बल कम होनें की वजह से भी पेट्रोलिंग व सुरक्षा व्यवस्था में कमी देखी जा रही है। पर्यंटन क्षेत्र होनें से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवाबदेही अधिक है। लेकिन धर्मनगरी में चोरी की लगातार वारदातों ने दहषत डाल दिया है।
आरोपियों की तलाष की जा रही- एसडीओपी चंद्रेष ठाकुर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाष की जा रही है। अन्य वारदातों में भी पतासाजी की जा रही है। थाना में बल कम होनें की वजह से भी थोड़ी समस्या आ रही है। बहुत जल्द आरोपी पकड़ में होंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *