रवि सेन/ बागबाहरा : शहर कांग्रेस कमेटी बागबाहरा के प्रवक्ता राकेश शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि किसान विरोधी, विकास विरोधी ,छत्तीसगढ़ संस्कृति, विरोधी मानसिकता वाली भाजपा आज कांग्रेस और स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव से पिछले 2 वर्षों का रिकॉर्ड मांग रही है ,जो कि उसे मांगने का हक नहीं है । आज छत्तीसगढ़ में विकास की लहर चल रही है । उसे भाजपाजन पचा नहीं पा रहे हैं ।तभी रमन सिंह अधिकारियों को धमकी दे रहे हैं भाजपा 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ के शासन के दौरान छत्तीसगढ़ स्वाभिमान की रक्षा नहीं ,न ही किसानों की सुध नहीं ली ,स्थानीय को नौकरी नहीं थी। आज जब कांग्रेस किसानों को ₹25 प्रति क्विंटल की दर से देश में सबसे ज्यादा मूल्य में धान खरीदी कर रही है, तेंदूपत्ता ₹4000 प्रति मानक बोरा का मूल्य दे रही है, छत्तीसगढ़ के त्यौहारों को प्राथमिकता दे रही है, शासकीय अंग्रेजी स्कूलों के माध्यम से छात्रों का शिक्षा स्तर ऊपर उठा रही है तो भाजपा जन छत्तीसगढ़ हितेषी बन और जनता को गुमराह कर रहे हैं । स्थानीय विधायक का रिपोर्ट कार्ड मांगने पर उन्होंने कहा कि भाजपा नेता ₹25 धान खरीदी पर एक गांव में कितनी राशि प्राप्त हुई है उसे जोड़ लें। आपको यही बताना चाहते हैं कि रमन सरकार ने कुल 15 वर्षों में किसानों की कितनी राशि का ऋण माफ किया । भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने किसानों का 11 हजार करोड़ की ऋण माफी सरकार बनने के 2 घंटे के अंदर करी है ।भाजपा की सरकार के मुकाबले हमने सिंचाई कर लगभग 300 करोड़ माफ किया है। राकेश शर्मा ने कहा कि जनता आपसे पूछती है कि पूर्व सांसद लोकसभा चंदूलाल साहू एवं वर्तमान सांसद सुनील साहू ने इस लोकसभा के लिए कौन सा कार्य किया है जो जनता याद रख सकती है ,ना ही उन्होंने उद्योगों की स्थापना की,सिचाई सुविधाओं पर ध्यान दिया, ना मेडिकल कॉलेज पर ।आज देश में किसान आंदोलन मोदी सरकार पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं । हम 5 वर्षों में जनता की अदालत में अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएंगे ना कि भाजपा वालों के पास ।
2 वर्षों के विकास का हिसाब जनता को देंगे ,भाजपा को नही: राकेश शर्मा
