पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 11 किमी दूर धवलपुर में रविवार को शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर सर्व आदिवासी विकास परिषद द्वारा तीर, धनुष, कुल्हाड़ी, फरसा लेकर एक तीर, एक कमान सारे आदिवासी एक समान, आदिवासी एकता जिन्दाबाद, वीर नारायण सिंह अमर रहे नारो के साथ विशाल रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के महिला पुरूष बच्चे शामिल हुए दुर्गा मंच प्रागंण में विशाल सभा का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूर्व जनपद सदस्य समाज प्रमुख बलिराम कोमर्रा, अध्यक्षता सर्व आदिवासी विकास परिषद धवलपुर क्षेत्र के कन्हैया लाल ठाकुर, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य बिन्द्रानवागढ रामसिंह नेताम जनपद सदस्य धवलपुर, श्रीमती चंदा बारले, सर्व आदिवासी उपाध्यक्ष गुजरात सिंह कमलेश, केदार सिंह दाऊ, बी.एल. चुरेन्द्र, धनसाय नागेश, ग्राम पंचायत धवलपुर के सरपंच नारद ध्रुव, जंगल धवलपुर के सरपंच बिम्लेश्वरी ठाकुर, घटौद के सरपंच कीर्ति कपील, मोहंदा के सरपंच महेन्द्र नागेश, बेगारपाला के सरपंच मनराखन ध्रुव, मरदाकला सरपंच सावित्री बाई सोरी, आमामोरा सरपंच मैना बाई, ओंढ सरपंच रामसिंह सोरी, बिजली विभाग मैनपुर के श्री व्ही. के तिवारी व समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे। इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाज प्रमुख बलिराम कोमर्रा ने कहा छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत को आज के इस पीढ़ी को और अधिक जानने और समझने की जरूरत है वीर नारायण सिंह के जीवन चरित्र प्रेरणाओ से भरा हुआ है आवश्यकता आज इस बात है कि समाज वीर नारायण सिंह की नीतियो और सिध्दांतो को आत्मसात करते हुए समाज को प्रगति के पथ पर ले जाये। सर्व आदिवासी विकास परिषद धवलपुर क्षेत्र के कन्हैया लाल ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह ने अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ व गरीबो के उपर हो रहे अत्याचारो पर करारा जवाब दिया वीर नारायण सिंह आदिवासियों के शेर कहे जाने वाले अमर शहीद वीर नारायण सिंह को राज्य के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा प्राप्त है। इस दौरान समाज प्रमुखों द्वारा कार्यक्रम कों संबोधित करते हुए शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत को याद किया गया, और उनके बताए हुए रास्तो पर चलने का संकल्प लिया गया, साथ ही समाज के विकास के लिए सभी मिल जुलकर कार्य करने की बात कही गई, तथा क्षेत्र व समाज के विकास के लिए शिक्षा के महत्व के बारे में प्रकाश डाला गयाl
सांस्कृति कार्यक्रम ने लोगो को बांधे रखा
शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मुख्य दुर्गा मंच प्रांगण में किया गया इस दौरान छोटे छोटे छात्र छात्राओं द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया जिसे दर्शको ने खूब सराहया और पुरस्कार भी मिला वहीं समाज के लिये सराहनीय कार्य करने वाले लोगो को प्रतिभावान छात्रो को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।