कमलेश रजक/ मुंडा : छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज ने अपने इष्ट गुरु संत गाडगे के पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया और विवाह योग्य बेटा बेटी परिचय सम्मेलन करवाया। इस अवसर पर समाज को शुभकामना संदेश देते हुए प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने कहा- संत गाडगे का जीवन प्रेरणा के प्रतीक है, उन्होंने स्पष्ट तौर पर जोर देते हुए कहा कि सफाई अभियान उन्होंने ही चलवाया इसलिए महाराष्ट्र जो इनका जन्म स्थली है एक से बढ़कर एक बड़े से बड़े धर्मशाला उनके नाम पर है। उन्होंने जातिवाद, धर्मवाद को समाप्त कर विकासवाद चलाने का संदेश दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट तौर पर कहा कि संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह संविधान लिख रहे है तो वह संत गाडगे बाबा से प्रेरणा लेकर लिख रहे है। संत गाडगे जी ने पहली शिक्षा भी नहीं ग्रहण की है लेकिन उन्होंने अनपढ़ होकर के भी कई स्कूल कॉलेज खुलवाए हैं। इस अवसर पर विवाह योग्य बेटा बेटी ने भी परिचय दिए। प्रदेश महामंत्री चंद्रहास निर्मलकर ने कहा- अतिशीघ्र राजधानी के अवंती बिहार में संत गाडगे के आदमकद प्रतिमा की स्थापना क्षेत्रीय विधायक सत्यनारायण शर्मा के विधायक निधि से स्थापित करवाया जाएगा और हर वर्ष संत गाडगे जयंती अवंती विहार में ही पूरे प्रदेश के लोग बनाएंगे। उन्होंने समाज को खंडित आरक्षण से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा चलाए जा रहे अभियान का स्वागत करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि प्रत्येक परिवार को इस परिपत्र को भरना अनिवार्य है अन्यथा अविभाजित मध्य प्रदेश के 3 जिला भोपाल, रायसेन, सीहोर के अलावा किसी को भी आरक्षण नहीं मिलेगा और आरक्षण से सभी लोगों को वंचित रहना पड़ेगा। इसलिए 8 बिंदु की जानकारी भेजना अनिवार्य है और प्रत्येक परिवार को उच्च स्तरीय छानबीन समिति द्वारा जारी प्रोफार्मा को भरना है। इस अवसर पर रायगढ़ जिले से आए जीत राम बरेठ, कुमारी विनीता कर्ष, संगीता बरेठ, सुमित्रा कर्ष, दुखु राम बरेठ, गिरधारी बरेठ, छबीलाल बरेठ, पुन्ना चंद सेठ, महासमुंद जिला अध्यक्ष देवानंद निर्मलकर, बिलासपुर के जिला संगठन प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता गंगा निर्मलकर, कोरबा के जिला अध्यक्ष विक्की विकास निर्मलकर, बलौदाबाजार जिला के अध्यक्ष कमलेश रजक खरोरा परिक्षेत्र के अध्यक्ष नरेश निर्मलकर, भाटापारा परिक्षेत्र के अध्यक्ष थामेश निर्मलकर, युवा प्रादेशिक प्रवक्ता रवि निर्मलकर, रायगढ़ जिला के अध्यक्ष संदीप बरेठ, जांजगीर जिला के युवा अध्यक्ष ललित बरेठ, प्रवक्ता शिवकुमार निर्मलकर, महेंद्र बरेठ आरक्षण समिति के समन्वयक नरहर निर्मलकर दिलीप सेठ संतोष बरेट रायपुर के जिलाध्यक्ष जगमोहन निर्मलकर 4 राज नव पार के अध्यक्ष चोवा राम रजक नेवरा पर क्षेत्र के अध्यक्ष चिंतामणि निर्मलकर नेवधा पार के अध्यक्ष विशंभर निर्मलकर महासचिव रमेश निर्मलकर प्रवक्ता कुंभ निर्मलकर प्रदेश संगठन मंत्री रामकृष्ण निर्मलकर मंदिर हसौद के संरक्षक धरम निर्मलकर महासमुंद जिला के युवा अध्यक्ष उमेश निर्मलकर महासचिव जीवन निर्मलकर पन्ना लाल रजक सहित अनेक पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे और राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय में सतनामी समाज से प्रेरणा लेकर के संत बाबा गुरु घासीदास की तरह समाज के हर भवन में संत गाडगे के आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प लिए। समारोह का संचालन महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मैना निर्मलकर एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल रजक कर रहे थे। समारोह में विवाह योग्य अनेक बेटा बेटियों ने परिचय दिया। जिसमें दो रिश्ते तय भी हो गए और 18 परिवारों के बीच रिश्ते तय होने के लिए चर्चा चल पड़ी।
धोबी समाज ने मनाई संत गाडगे की पुण्यतिथि विवाह योग्य बेटा बेटियों ने दिया परिचय

