- स्वागत से अभिभूत चौबे ने कार्यकर्ताओं की सभी मांगे पूर्ण किए जाने का दिया आश्वासन
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे के प्रथम कसडोल नगर आगमन पर कांग्रेसियों ने आतिशबाजी के साथ जोशीला स्वागत किया । कांग्रेसियों के जोशीला स्वागत से अभिभूत केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने कांग्रेसियों की मांग को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया । छत्तीसगढ़ शासन के कृषि ,जल संसाधन , आयाकट , पशुधन विकास मंत्री रविन्द्र चौबे शनिवार को प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिवरीनारायण कसडोल नगर होकर जा रहे थे , इसी बीच स्थानीय कांग्रेस जनों ने गुरू घांसी दास चौक में आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री को फूल मालाओं से लाद दिया । स्थानीय विश्राम गृह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एक एक कर मुलाकात की इस बीच नगर पंचायत उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा ने कसडोल नगर में भूमि के अभाव में गोठान नहीं बन पाने का जिक्र करते हुए समीपस्थ ग्राम देवरी में गोठान के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग रखी जिस पर उन्होंने तत्काल राजस्व विभाग के अधिका – रियों को व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।ग्राम बिलारी ( क ) के कार्यकर्ताओं ने भी भूमि के अभाव में गोठान नहीं बनने का जिक्र किया और बताया कि शासकीय भूमि को कृषि विभाग ने अधिकृत कर रखा है और भूमि खाली है उन्होंने मौके पर उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों को भूमि गोठान के लिए दिए जाने के निर्देश दिए ।कसडोल नगर के किसानों ने क्षेत्र के जीवनदायिनी बलार जलाशय को नदी से जोड़े जाने की मांग रखी जिस पर उन्होंने सर्वेक्षण कराने का आश्वासन दिया । नपं उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा ने क्षेत्र के छोटे छोटे नालों पर चेकडैम ,स्टॉपडेम , बनाकर जल संरक्षण की दिशा में सार्थक पहल किए जाने की मांग की जिस पर उन्होंने कृषि एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र भेजने के निर्देश दिए ताकि आगामी बजट में शामिल किया जा सके । कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मंत्री जी शिवरीनारायण के लिए रवाना हो गए । इस अवसर पर कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा , जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ,क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू , ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव , नपं अध्यक्ष नीलू साहू , उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा , युंका जिलाध्यक्ष मानस पाण्डेय , युंका अध्यक्ष चंदन साहू , प्रभारी महामंत्री नीरेन्द्र क्षत्रिय , एन एस यू आई अध्यक्ष भावेश यादव , विमल अजय , मुरारी धीवर , आई पी वर्मा , शोभित साहू , रामफल कैवर्त्य , बूटी साहू , आदि सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे ।

