अक्कू रिजवी/ कांकेर : राजस्व पटवारी संघ के नौ सूत्रीय मांगों को लेकर जारी हड़ताल का आज सातवें दिन था । काँकेर जिला के राजस्व पटवारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार माननीय श्री राजेश तिवारी जी से अपने नौ सूत्रीय माँगो को लेकर सौजन्य मुलाकात की , उनके द्वारा संघ के माँगो के सम्बंध में अनेक माँगो पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी से एवम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो से जल्द ही चर्चा का आश्वाशन दिया साथ ही प्रतिनिधि मंडल में जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष सुधीर लकरा, पूर्व जिला अध्यक्ष चयन कृष्ण सरकार , काँकेर तहसील अध्यक्ष तपेश जैन, भानुप्रतापपुर तहसील अध्यक्ष धीरज जैन , अंतागढ़ तहसील अध्यक्ष जय कश्यप , जिला प्रवक्ता संजय कुमार यादव विशेष तिरसुनिया,रमेश गावड़े शामिल थे।
नौ सूत्री मांगों को लेकर पटवारी संघ ने मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी जी से मिलकर सौंपा ज्ञापन
